खेल के दौरान दिव्यांग को पीटा, केस
Badaun News - अलापुर थाना क्षेत्र के एक गांव में बच्चों के खेल के दौरान विवाद के चलते दिव्यांग युवक आशीष के साथ मारपीट की गई। घटना में आशीष का जबड़ा टूट गया और उसे गंभीर चोटें आईं। परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने...

अलापुर थाना क्षेत्र के एक गांव में बच्चों के खेल के दौरान हुए विवाद में एक दिव्यांग युवक के साथ मारपीट की घटना सामने आई है। परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों पर रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मारपीट में युवक का जबड़ा टूट गया और उसे गंभीर चोटें आईं। हसनपुर हरयाई की रहने वाली कुसुम शर्मा अलापुर थाने में तहरीर देकर बताया कि दिव्यांग आशीष जब खेल रहा था। इसी दौरान गेंद गोकिल के दरवाजे के पास गिर गई थी। जिसको लेकर सुनील नाम के युवक ने आशीष के साथ मारपीट शुरू कर दी है। जिसमें दिव्यांग आशीष के गंचोट लग गई।
इसके बाद पुलिस ने कुसुम की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।