अहीर रेंजिमेंट की मांग को लेकर निकाली बाइक रैली
Badaun News - युवाओं ने अहीर रेजिमेंट की मांग को लेकर गांव रसूलपुर कलां, बस्तोई सीकरी, समसपुर, भोजीपुरा, आदमपुर, असलौर, खनुआ नगला, दांदरा एवं दुर्गपुर जरीफनगर में बाइक रैली निकाली। मुख्य अतिथि ने अहीर रेजिमेंट के...

क्षेत्र के गांव रसूलपुर कलां, बस्तोई सीकरी, समसपुर, भोजीपुरा, आदमपुर, असलौर, खनुआ नगला, दांदरा एवं दुर्गपुर जरीफनगर होते हुए युवाओं ने अहीर रेजिमेंट की मांग को लेकर डीजे के साथ बाइक रैली निकाली। साथ ही अहीर रेजिमेंट का बोर्ड भी लगाया। रसूलपुर कलां एवं भोजीपुरा पावई के बोर्ड का अनावरण मुख्य अतिथि रजनेश यादव, छवि यादव व दिनेश यादव तथा खनुआ नगला बोर्ड का अनावरण मुख्य अतिथि प्रधान दुर्वेश व प्रधान दांदरा भूरे ने फीता काटकर किया । मुख्य अतिथि ने कहा कि वर्ष 1962 में चीन और भारत के युद्ध में कुमाऊं रेजिमेंट की 13वीं बटालियन में अधिकतर सैनिक अहीर समुदाय से थे, जिन्होंने मातृभूमि के लिए बलिदान दिया। इस मौके पर महेंद्र यादव ,मुनीश यादव, मनोज यादव, रिंकू यादव उर्फ उमेश यादव,विजनेश यादव ,रजनेश यादव आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।