Car Crushes Biker on Baghpat-Merrut Highway Young Man Dies कार की टक्कर से घायल युवक की अस्पताल में मौत, Bagpat Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBagpat NewsCar Crushes Biker on Baghpat-Merrut Highway Young Man Dies

कार की टक्कर से घायल युवक की अस्पताल में मौत

Bagpat News - बागपत-मेरठ हाईवे पर एक कार ने बाइक सवार को कुचल दिया। युवक को गंभीर हालत में पिलाना सीएचसी लाया गया, लेकिन बाद में उसे दिल्ली रेफर कर दिया गया। उपचार के दौरान 24 वर्षीय समीर की मृत्यु हो गई। पुलिस ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, बागपतSat, 19 April 2025 04:11 AM
share Share
Follow Us on
कार की टक्कर से घायल युवक की अस्पताल में मौत

बागपत-मेरठ हाईवे पर सिंघावली अहीर पुलिया के पास कार सवार ने बाइक सवार को कुचल दिया था। गंभीर हालत में युवक को पिलाना सीएचसी ले जाया गया जहां गंभीर हालत देखते हुए उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। युवक की उपचार के दौरान मृत्यु हो गई। युवक के पिता की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। डोला निवासी सोनू पुत्र समेदीन ने पुलिस को दी तहरीर में बताया की 15 अप्रैल की शाम करीब पौने आठ बजे उसका भतीजा आरिफ व बेटा समीर बाइक से बालैनी जा रहे थे। बाइक जैसे ही सिंघावली अहीर पुलिया पर पहुंची तो मेरठ की ओर से तेज गति से अनियंत्रित कार ने बाइक में टक्कर मार दी टक्कर लगने से दोनो बाइक से दूर जा गिरे जिसमे आरिफ को मामूली चोट आई जबकि समीर की हालत गंभीर थी। पुलिस द्वारा समीर को पिलाना सीएचसी ले जाया गया जहां से उसे दिल्ली रेफर कर दिया गया। दिल्ली अस्पताल में उपचार के दौरान समीर 24 वर्ष की मृत्यु हो गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।