Dangerous Transformer Tilt in Laliyana Village Threatens Farmers and Passersby ट्रांसफार्मर का जोड़ा झुका, कभी भी हो सकता है हादसा, Bagpat Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBagpat NewsDangerous Transformer Tilt in Laliyana Village Threatens Farmers and Passersby

ट्रांसफार्मर का जोड़ा झुका, कभी भी हो सकता है हादसा

Bagpat News - ललियाना गांव में तेज आंधी के चलते चौराहे पर ट्रांसफार्मर खतरनाक तरीके से झुक गया है। इससे राहगीरों के साथ-साथ किसानों के नलकूप भी बंद हो गए हैं। बिजली आपूर्ति ठप होने से फसलों की सिंचाई नहीं हो पा रही...

Newswrap हिन्दुस्तान, बागपतSat, 19 April 2025 03:59 AM
share Share
Follow Us on
ट्रांसफार्मर का जोड़ा झुका, कभी भी हो सकता है हादसा

ललियाना गांव में हाल ही में आई तेज आंधी के चलते चौराहे पर लगे दो खंभों पर रखा ट्रांसफार्मर का जोड़ा खतरनाक तरीके से झुक गया है। यह स्थिति न सिर्फ राहगीरों के लिए खतरा बन गई है, बल्कि इससे जुड़े किसानों के दस नलकूप भी ठप हो गए हैं। ग्रामीणों का कहना है कि बिजली आपूर्ति बंद होने से फसलों की सिंचाई नहीं हो पा रही है, जिससे किसानों को भारी नुकसान होने की आशंका है। किसान सतपाल, अनिरुद्ध और प्रदीप ने बताया कि उन्होंने कई बार बिजली विभाग के अधिकारियों से इसकी शिकायत की, लेकिन अभी तक कोई समाधान नहीं हुआ है। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही ट्रांसफार्मर को सही नहीं किया गया, तो कोई बड़ा हादसा हो सकता है। उन्होंने उच्च अधिकारियों से जल्द से जल्द मरम्मत कार्य कराने की मांग की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।