पेयजल टंकी में मृत पड़े मिले बंदर, ग्रामीण बीमार
Bagpat News - - टंकी के पानी में कीड़े निकलने के बाद मृत बंदरों का चला पतापेयजल टंकी में मृत पड़े मिले बंदर, ग्रामीण बीमारपेयजल टंकी में मृत पड़े मिले बंदर, ग्रामीण

सरौरा गांव में चार वर्ष पूर्व बनवाई गई पानी की टंकी में कई दिन पूर्व दो बंदर गिर कर मर गए। ग्रामीण कई दिन तक बदबूदार पानी पीने पर मजबूर बने रहे। टंकी में कीड़े निकले शुरू हुए तो देखा की टंकी के अंदर दो बंदर मृत पड़े है। ग्रामीणों ने बंदर बाहर निकाले। अब बदबूदार पानी पीने से दर्जनों लोग लोग बीमार बने है तमेलागढ़ी गांव के मजरे सरौरा में तीन सौ के करीब मतदाता जबकि 700 के करीब आबादी है। गांव में स्वच्छ जल योजना के तहत जल निगम द्वारा शुद्व पेयजल उपलब्ध कराने के लिए पानी की टंकी लगवाई गई थी,लेकिन शुद्व पेयजल ही ग्रामीणों के लिए मुसीबत बन गया।
ग्रामीणों धीरसिंह, विनीत कुमार,सोनू मुकेश आदि ने बताया कि पानी की टंकी में कई दिन से बदबूदार पानी निकल रहा था। ग्रामीण समझ रहे थे की अधिक गर्मी के कारण ऐसा हो गया होगा, लेकिन जब पानी की टंकी से कीड़े निकलने शुरू हुए तो ग्रामीणों को इस पर शक हुआ। गुरुवार को ग्रामीण टंकी पर चढ़े तथा ऊपर जाकर देखा तो उसमे दो बंदर मृत पड़े मिले जो बुरी तरह सड़ चुके थे। जिनमें कीड़े पड़े हुए थे। टँकी पर लगा प्लास्टिक का ढक्कन टूट गया था जिसके कारण बंदर अंदर घुस गए लेकिन बाहर नहीं निकल पाए। ग्रामीणों ने मृत बंदर बाहर निकाले लेकिन जब ग्रामीणों को पता चला की टंकी में मृत बंदर सड़ रहे थे तो काफी लोगों को उल्टी आना शुरू हो गई। गांव में इस समय प्रेरणा,देव, शिवा, मंजू, अक्षरा, श्रवण, विराट, पायल, चंद्रपाल, सोनू, मुकेश आदि बीमार है जिनका आसपास के चिकित्सकों से उपचार करा रहे है। कोट- घटना की जानकारी नहीं है। लेकिन फिर भी बीमार ग्रामीणों के लिए गांव में स्वास्थ्य शिविर लगवाया जाएगा। मामले की जांच कराई जायेगी। मनीष कुमार यादव, एसडीएम बडौत टंकी में मृत बंदर की सूचना मिलते ही बाहर निकलवा कर टंकी साफ कराई गई है फिलहाल टैंक से पानी न देकर सीधा पाइपों में पानी छोड़ा जा रहा है। राजीव कुमार, ग्राम प्रधान
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।