Farmers Protest at Gangnauli Power Station Over Electricity Supply Issues किसानों ने गांगनौली बिजलीघर पर किया प्रदर्शन, Bagpat Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBagpat NewsFarmers Protest at Gangnauli Power Station Over Electricity Supply Issues

किसानों ने गांगनौली बिजलीघर पर किया प्रदर्शन

Bagpat News - गांगनौली के किसानों ने सोमवार को गांगनौली बिजली घर पर हंगामा किया। किसानों का आरोप है कि दोघट कृषि फीडर से विद्युत सप्लाई में कटौती हो रही है, जिससे उनकी फसलों की सिंचाई प्रभावित हो रही है। किसानों ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, बागपतTue, 22 April 2025 01:00 AM
share Share
Follow Us on
किसानों ने गांगनौली बिजलीघर पर किया प्रदर्शन

गांगनौली के किसानों ने सोमवार को गांगनौली बिजली घर पर पहुंच हंगामा प्रदर्शन किया। किसानों का आरोप है की दोघट बिजली घर से जुड़े दोघट कृषि फीडर से गांगनौली के किसान भी जुड़े हुए है। कई दिनों से दोघट कृषि फीडर पर दो दो घंटे कट कर विद्युत सप्लाई दी जा रही है जिसके कारण किसान अपनी फसलों की सिंचाई तक नहीं कर पा रहे है। सोमवार को विद्युत समस्या से जूझ रहे नाराज गांगनौली के किसानों ने गांगनौली बिजली घर पर हंगामा प्रदर्शन कर दोघट फीडर को दोघट बिजली घर से हटाकर गांगनौली बिजली घर से जोड़ने की मांग की। हंगामा कर रहे किसानों ने ऊर्जा निगम के उच्च अधिकारियों से फोन पर बात कर अवगत कराया। उच्च अधिकारियों से बात करने के बाद गांगनौली बिजलीघर पर तैनात एसएसओ संदीप तोमर ने दोघट बिजलीघर से जुड़े दोघट फीडर को किसानों की मांग पर गांगनौली बिजली घर से जुड़वा दिया। इस मौके पर गौरव राठी,संजीव राठी, विक्रम राणा, गुरुशरण राठी, जितेंद्र राठी, प्रवीण राठी, रविंद्र राठी, रणधीर, लाला मलिक, पिंटू राठी, जितेंद्र राठी, रवीश राठी, मोनू आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।