धनोरा में पांच लोगों ने घर में घुसकर हमला बोला
Bagpat News - धनोरा टीकरी गांव में शनिवार की शाम चार पांच लोगों ने घर में घुसकर व्यक्ति पर हमला बोल...

धनोरा टीकरी गांव में शनिवार की शाम चार पांच लोगों ने घर में घुसकर व्यक्ति पर हमला बोल दिया। बचाव में आई उसकी मां के साथ भी मारपीट की। आरोप है कि हमलावरो ने घर में रखी 40 हजार रुपये की नगदी भी उठा ले गए हैं। पीड़ित ने आरोपियों खिलाफ तहरीर दी है।धनोरा टीकरी गांव निवासी ओमवीर पुत्र श्याम सुंदर ने बताया कि वह मिट्टी खुदाई का कार्य कर लोगों के प्लाट का भराव करता है।
उसने गांव में ही एक व्यक्ति के प्लाट का भराव किया था। शनिवार की शाम वह उससे 40 हजार रुपये लेकर घर आया था। जब घर पहुंचा तो गांव के ही चार पांच लोग घर में घुस आए और उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। आरोप है कि हमलावर तमंचे के बल पट घर में रखी 40 हजार रुपये की नकदी भी उठा ले गए। बचाव में आई उसकी मां के साथ भी मारपीट की।
हमलावर जान से मारने की धमकी देकर भाग निकले। पीड़ित ने फोन कर सूचना पर डायल हंड्रेड पुलिस पहुंची और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। पीड़ित ने आरोपियों खिलाफ तहरीर दी। दोघट एसओ रमेश सिंह ने बताया कि मामला मारपीट का है। लूट का आरोप गलत है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।