Lupus Patients in Baghpat Over 200 Struggle with Autoimmune Disease Majority Women ल्यूपस से जूझ रहीं महिलाएं, छांव ही सहारा, Bagpat Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBagpat NewsLupus Patients in Baghpat Over 200 Struggle with Autoimmune Disease Majority Women

ल्यूपस से जूझ रहीं महिलाएं, छांव ही सहारा

Bagpat News - - बुखार, जोड़ों में दर्द और थकान की समस्या लेकर अस्पताल पहुंच रही महिलाएंल्यूपस से जूझ रहीं महिलाएं, छांव ही सहाराल्यूपस से जूझ रहीं महिलाएं, छांव ह

Newswrap हिन्दुस्तान, बागपतSun, 11 May 2025 01:09 AM
share Share
Follow Us on
ल्यूपस से जूझ रहीं महिलाएं, छांव ही सहारा

धूप में निकलते ही तेज बुखार, जोड़ों में दर्द और थकान, ये किसी आम बीमारी के लक्षण नहीं, बल्कि ल्यूपस से जूझ रहे मरीजों की रोजमर्रा की हकीकत है। बागपत में 200 से अधिक मरीज इस रहस्यमयी ऑटोइम्यून बीमारी से जूझ रहे हैं, जिनमें 80 प्रतिशत महिलाएं हैं। ल्यूपस एक ऑटोइम्यून बीमारी है, जिसमें शरीर की प्रतिरक्षा प्रणाली (इम्यून सिस्टम) खुद ही शरीर के अंगों और ऊतकों पर हमला करने लगती है। इससे शरीर में सूजन, जलन, दर्द और अंगों को स्थायी नुकसान हो सकता है। सबसे बड़ी समस्या यह है कि इस बीमारी का कोई स्थायी इलाज नहीं है, केवल जीवनशैली में बदलाव और लक्षणों का प्रबंधन ही इसका उपाय है।

डा. अंजना शर्मा ने बताया कि ल्यूपस के मरीजों को तेज धूप या अल्ट्रावॉयलेट किरणों से दूर रहना जरूरी है। धूप इन मरीजों की हालत बिगाड़ सकती है। धूप में निकलने पर बुखार, बदन दर्द, थकान और स्किन रैश जैसी समस्याएं शुरू हो जाती हैं। जिला अस्पताल के फिजिशियन डा. श्रवण कुमार ने बताया कि यह बीमारी खासतौर पर युवतियों और महिलाओं में ज्यादा देखी जाती है। ------- बचाव के उपाय धूप से बचाव, इम्यूनोसप्रेसिव दवाएं, नियमित जांच और डॉक्टर से परामर्श, संतुलित आहार और तनाव से दूरी। ------ बीमारी के लक्षण बार-बार बुखार आना जोड़ों में सूजन और दर्द त्वचा पर रैश अत्यधिक थकान बाल झड़ना सांस लेने में परेशानी -------- बीमारी के कारण अनुवांशिकता हार्मोनल असंतुलन (खासकर महिलाओं में) पर्यावरणीय कारक जैसे सूरज की किरणें संक्रमण या दवाओं की प्रतिक्रिया

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।