Mysterious Murder of Farmer Kiranpal Remains Unsolved After One Year एक साल बाद भी किसान की हत्या का नहीं हुआ खुलासा, Bagpat Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBagpat NewsMysterious Murder of Farmer Kiranpal Remains Unsolved After One Year

एक साल बाद भी किसान की हत्या का नहीं हुआ खुलासा

Bagpat News - एक साल बाद भी किसान की हत्या का नहीं हुआ खुलासाएक साल बाद भी किसान की हत्या का नहीं हुआ खुलासाएक साल बाद भी किसान की हत्या का नहीं हुआ खुलासा

Newswrap हिन्दुस्तान, बागपतWed, 23 April 2025 02:50 AM
share Share
Follow Us on
एक साल बाद भी किसान की हत्या का नहीं हुआ खुलासा

क्षेत्र स्थित नंगला बड़ी गांव में अविवाहित किसान किरणपाल की हत्या को एक वर्ष से अधिक समय बीत चुका है, लेकिन पुलिस अब तक हत्यारों तक नहीं पहुंच पाई है। घटना के खुलासे के प्रयास में पुलिस ने एक ग्रामीण का पॉलीग्राफ टेस्ट तक कराया, फिर भी हत्या की गुत्थी नहीं सुलझ सकी है।

नंगलाबडी का किसान किरणपाल 7 फरवरी 2024 की रात रहस्यमय परिस्थितियों में लापता हो गया था। चार दिन बाद 11 फरवरी को उसका शव गांव के ही किसान टीटू के गन्ने के खेत में मिला। शव के पास गांव के ही एक व्यक्ति का डंडा भी बरामद हुआ था। किरणपाल के शरीर पर चोट के कई निशान थे और पोस्टमार्टम रिपोर्ट में उसकी हत्या की पुष्टि हुई थी। परिजनों ने अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने शुरुआती जांच के दौरान कई ग्रामीणों से पूछताछ की, लेकिन कोई ठोस सुराग नहीं मिला। करीब दो माह पूर्व पुलिस ने शव के पास मिले डंडे के मालिक ग्रामीण का पॉलीग्राफ टेस्ट भी कराया था। पुलिस को उम्मीद थी कि इससे हत्याकांड का खुलासा हो सकेगा, लेकिन रिपोर्ट आने के बाद भी कोई निर्णायक सुराग नहीं मिला। एक साल से अधिक बीत जाने के बावजूद न्याय की आस लगाए परिजन अब भी इंतज़ार कर रहे हैं। कोतवाली प्रभारी कैलाश चंद का कहना है कि किसान की हत्या में शामिल लोगों की तलाश की जा रही हैं। जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।