बिजलीघर में फाल्ट से 6 घन्टे ठप रही आपूर्ति
Bagpat News - - केबल बक्शे में आये फाल्ट से पूरी रात बड़े हिस्से में आपूर्ति रही ठपबिजलीघर में फाल्ट से 6 घन्टे ठप रही आपूर्तिबिजलीघर में फाल्ट से 6 घन्टे ठप रही आ

एक बार फिर से बड़ौत शहर के आधे हिस्से की विद्युत आपूर्ति पटरी से उतर गई। छह घंटे तक अधिकांश कालोनियों, गांवों की विद्युत आपूर्ति ठप रही जिससे उपभोक्ता भीषण गर्मी और उमस से बिलबिला उठे। दरअसल, शुक्रवार की रात्रि विद्युत आपूर्ति ठप हो गई। बिजलीघर के केबल बक्शे में आये फाल्ट से विद्युत वितरण खंड द्वितीय से जुड़े आधे शहर समेत दर्जनों गांवों में विद्युत संकट गहरा गया। शिकायतों के बाद बड़ौत शहर के ज्यादातर हिस्सों की आपूर्ति तो सुचारू हो गई, लेकिन बिजरौल रोड, शाहमल एनक्लेव, पटेल नगर, रामबाग कालोनी, पांडव नगर, सुमेर कालोनी, बावली रोड पर विद्युत आपूर्ति छह घंटे तक चौपट रही।
उपभोक्ता फ़ोन घुमाते रहे, लेकिन किसी ने फोन तक रिसीव नहीं किया। रात्रि दो बजे विद्युत आपूर्ति बहाल हुई, तब जाकर लोगों ने राहत की सांस ली। विद्युत अधिकारियों की माने तो बिजलीघर में फाल्ट आया था जिसके बाद आपूर्ति बाधित हुई। -------------
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।