वक्फ संशोधन विल के विरोध में निकाला जुलूस
Bagpat News - बिलोचपुरा गांव में जुमे की नमाज के बाद मुस्लिम समुदाय ने वक्फ संशोधन बिल के खिलाफ बैठक की। जुलूस निकालकर बिल वापस लेने की मांग की गई। समुदाय के लोगों ने तख्तियों के साथ विरोध किया और मस्जिद के पास...

बिलोचपुरा गांव में जुमे की नमाज के बाद बैठक की गई वक्फ संशोधन के विरोध में बिलोचपुरा गांव में जुलूस निकाला गया जुलूस निकालकर वक्फ संशोधन का विरोध किया और बिल को वापस लेने की मांग की। बिलोचपुरा गांव में शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद मुस्लिम समाज के लोगो की मस्जिद में बैठक हुई। बैठक में वक्फ बिल को वापस लेने की तकरीर की गई सभी मुस्लिम समुदाय के लोग मस्जिद के बाहर इकट्ठा हो गए इसके बाद वक्त बिल संशोधन का विरोध करते हुए जुलूस निकाला। जुलूस में समुदाय के लोग हाथो में वक्फ बिल वापस लो जैसे सलोगन लिखे तख्ती लेकर चले आगे आगे तिरंगे के साथ जुलूस पूरे गांव की गलियों से घूमकर वापस मस्जिद के पास पहुंचकर समाप्त हुआ। सर्वसमाज सेवा संस्थान के सचिव गुड्डू पठान समेत अन्य लोगों ने वक्फ बिल में संशोधन को गलत बताया। उन्होंने कहा कि वक्फ बिल संशोधन वापस होने तक विरोध जारी रहेगा। इस दौरान मस्जिद के इमाम हाफिज सलीम, नावेद खान, आजाद खान, शकील अंसारी, शकील ठेकेदार, सहित सैंकड़ों की संख्या में लोग मोजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।