Student s Degree Fraud Case Court Orders Action Against College Management न्यायालय के आदेश पर कॉलेज संचालक समेत तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज, Bagpat Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBagpat NewsStudent s Degree Fraud Case Court Orders Action Against College Management

न्यायालय के आदेश पर कॉलेज संचालक समेत तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज

Bagpat News - बागपत। शहर के कोर्ट रोड की रहने वाली आस्था ने बताया कि वर्ष 2012 में इंटरमीडिएट की परीक्षा पास करने के बाद उसने जनपद के एक निजी कॉलेज में बीकॉम में एड

Newswrap हिन्दुस्तान, बागपतSun, 4 May 2025 02:42 AM
share Share
Follow Us on
न्यायालय के आदेश पर कॉलेज संचालक समेत तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज

। शहर के कोर्ट रोड की रहने वाली आस्था ने बताया कि वर्ष 2012 में इंटरमीडिएट की परीक्षा पास करने के बाद उसने जनपद के एक निजी कॉलेज में बीकॉम में एडमिशन लिया था। बताया कि तीनों सेमेस्टर की परीक्षा देने के बाद भी उसे मार्कशीट नहीं मिली, जबकि उसने कॉलेज की फीस समय से भरी थी। कॉलेज संचालक से इस संबंध में वार्ता की गई, तो उन्होंने जल्द ही मार्कशीट आने का आश्वासन दिया। महीनों बीत जाने के बाद भी जब मार्कशीट नहीं आई, तो वह और उसका भाई मेरठ यूनिवर्सिटी पहुंच गए। वहां पता चला कि जिस रोल नंबर पर उसे परीक्षा दिलाई गई, वह किसी ओर छात्र के नाम से दर्ज है।

उसे कॉलेज द्वारा डिग्री भी जारी कर दी गई है। इस धोखाधड़ी की शिकायत पुलिस से की गई, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। जिसके बाद पीड़िता न्यायालय की शरण में पहुंच गई। जिसके बाद न्यायाधीश ने पीड़िता की अर्जी स्वीकार करते हुए बागपत कोतवाली पुलिस को कॉलेज प्रबंधक समेत तीन आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए। कोतवाली प्रभारी डीके त्यागी ने बताया कि न्यायालय के आदेश पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।