Tragic Road Accidents in Meerut Two Friends Dead and One Injured गंगा स्नान को हरिद्वार जा रहे दो दोस्तों की सड़क हादसे में मौत, Bagpat Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBagpat NewsTragic Road Accidents in Meerut Two Friends Dead and One Injured

गंगा स्नान को हरिद्वार जा रहे दो दोस्तों की सड़क हादसे में मौत

Bagpat News - - अन्य सड़क हादसे में ट्रेक्टर मिस्त्री की भी गई जानगंगा स्नान को हरिद्वार जा रहे दो दोस्तों की सड़क हादसे में मौतगंगा स्नान को हरिद्वार जा रहे दो दोस

Newswrap हिन्दुस्तान, बागपतSun, 11 May 2025 01:06 AM
share Share
Follow Us on
गंगा स्नान को हरिद्वार जा रहे दो दोस्तों की सड़क हादसे में मौत

मेरठ के रोहटा बाईपास पर शुक्रवार की देर रात हुए हादसे में बागपत निवासी दो दोस्तों की मौत हो गई, जबकि उनका एक साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतकों के परिजनों को जैसे ही घटना का पता चला, तो उनमें कोहराम मच गया। परिजन सूचना मिलते ही मेरठ के लिए रवाना हो गए। वहीं, एक अन्य सड़क हादसे में धौलडी निवासी ट्रेक्टर मिस्त्री की मौत हो गई, जबकि उसका साथी घायल हो गया। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। बागपत शहर के देशराज मोहल्ले में रहने वाले सागर चौहान, विकास आदि ने बताया कि सोनू उर्फ सोना, दिनेश, हिमांशु, भारत, सोनू, बंटी हरियाणा के कुंडली में स्थित फैक्ट्री में काम करते थे।

ये सभी बाइकों पर सवार होकर रोजाना फैक्ट्री के लिए आवागमन करते थे। बताया कि शुक्रवार रात कुंडली की फैक्ट्री में पहुंचे, तो फैक्टरी बंद मिली। जिसके बाद उन्होंने रात में ही हरिद्वार घूमकर आने का प्लान बनाया और बाइकों पर सवार होकर हरिद्वार के लिए चल दिए। जैसे ही उनकी बाइक कांवड़ मार्ग की गंगनहर पटरी पर रोहटा थाना क्षेत्र के भलसौना पूल के पास पहुंचे पहुंची, तो सरियो से लदे ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी। जिससे सोनू उर्फ सोना और दिनेश की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दिनेश का तहेरा भाई हिमांशु गंभीर रूप से घायल हो गया। दूसरी बाइक पर सवार भारत, सोनू और बंटी ट्रक की चपेट में आने से बाल-बाल बच गए। हादसे के बाद उन्होंने परिवार वालों को घटना की जानकारी दी। जिसके बाद मृतकों के परिवार में कोहराम मच गया। सूचना मिलते ही परिजन मेरठ के लिए रवाना हो गए। बताया कि मृतक सोनू के पिता मजदूरी करते है। वह पांच बहनों का अकेला भाई था। हादसे में सोनू की मौत होने की सूचना मिलते ही बहनों का रो-रोकर बुरा हाल बना हुआ है। परिवार व मोहल्ले पड़ौस की महिलाएं उन्हें ढांढ़स बंधाने में लगी है। ------- रोते हुए बहनें बोली, अब किसे बांधेगी राखी गंग नहर पटरी पर हुए सड़क हादसे में जान गंवाने वाला सोनू घर का इकलौता चिराग था। वह पांच बहनों का अकेला भाई थी। शनिवार की सुबह जैसे ही सोनू की बहनों को हादसा होने और उसमें सोनू की मौत होने की सूचना मिली, तो वे दहाड़े मारकर रोने लगी। इस दौरान दो बहने तो बेहोश भी हो गई। परिजनों ने जैसे तैसे उन्हें होश में लाया, तो वे रोते हुए बस यही कहती रही कि हमारा भाई चला गया, अब रक्षाबंधन पर किसे राखी बांधेंगी। -------- दो दोस्तों की मौत होने से पसरा मातम शहर के पुराना कस्बा निवासी सोनू और दिनेश दोस्त थे। गंगनहर पर हुए सड़क हादसे में दोनों की दर्दनाक मौत हो गई। जैसे ही मोहल्ले के लोगों को हादसे में सोनू और दिनेश की मौत होने की जानकारी मिली, तो वे गम में डूब गए। मृतकों की गलियों में मातम पसर गया। हर कोई पीड़ित परिवार के घर पहुंचता नजर आया। इस दौरान वे पीड़ित परिजनों को ढांढ़स बंधाते नजर आए। -------- साथ पढ़े और साथ ही दुनिया से चले गए सोनू और दिनेश मोहल्ले के लोगों ने बताया कि सोनू और दिनेश बचपन के दोस्त थे। दोनों ने एक साथ पढ़ाई की। इसके बाद एक ही कंपनी में दोनों नौकरी करने लगे। मोहल्ले के कई अन्य युवकों को भी उन्हें अपनी फैक्ट्री में नौकरी दिलवाई। शनिवार की अल सुबह गंगनहर पटरी पर हुए सड़क हादसे में दोनों दोस्तों की मौत हो गई। जिसके बाद लोगों कहते सुना गया कि सोनू और दिनेश की दोस्ती अटूट थी। वे जहां भी जाते थे, एक साथ जाते थे। हादसे के बाद दोनों की मौत भी एक साथ हुई। ------- कार और बाइक की टक्कर, ट्रेक्टर मिस्त्री की मौत, एक घायल बालैनी। मवाना मेरठ का रहने वाला 38 वर्षीय आफताब पुत्र मेहरबान ट्रेक्टर मिस्त्री था। शुक्रवार की रात वह अपने साथी धौलड़ी निवासी करीम के साथ बाइक पर सवार होकर बुढ़सैनी पैट्रोल पम्प पर ट्रेक्टर ठीक करने के लिये जा रहा था। जब वह पेट्रोल पम्प के समीप पहुंचे, तो पीछे से आ रही तेज रफ्तार कार ने बाइक में टक्कर मार दी। जिसमें आफताब की मौके पर ही मौत हो गई और करीम गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाते हुए घायल को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। जहां से चिकित्सकों ने गंभीरावस्था के चलते करीम को हॉयर सेंटर रेफर कर दिया। घटना का पता चलते ही मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने मृतक के भाई की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस आरोपी कार चालक की तलाश में जुटी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।