UP Board Introduces Question Bank for Class 9 and 10 Students in Science and Mathematics विज्ञान-गणित में बच्चों की रुचि को बनेंगे बैंक, Bagpat Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBagpat NewsUP Board Introduces Question Bank for Class 9 and 10 Students in Science and Mathematics

विज्ञान-गणित में बच्चों की रुचि को बनेंगे बैंक

Bagpat News - - छात्र-छात्राओं के लिए अलग से तैयार कराया प्रश्न बैंकविज्ञान-गणित में बच्चों की रुचि को बनेंगे बैंकविज्ञान-गणित में बच्चों की रुचि को बनेंगे बैंक

Newswrap हिन्दुस्तान, बागपतSun, 11 May 2025 01:07 AM
share Share
Follow Us on
विज्ञान-गणित में बच्चों की रुचि को बनेंगे बैंक

विज्ञान और गणित के वर्तमान दौर को देखते हुए यूपी बोर्ड ने भी कक्षा नौ व दस के छात्र-छात्राओं के लिए प्रश्न बैंक तैयार कराया है। इसे पुस्तक के रूप में प्रकाशित कराया जाएगा। इतना ही नहीं प्रश्न बैंक को बेसिक शिक्षा परिषद के कक्षा छह से आठ तक के विद्यालयों के पुस्तकालय में भी उपलब्ध कराया जाएगा। यह शिक्षकों के लिए होगा, जिसके माध्यम से वह विद्यार्थियों को विज्ञान और गणित की अवधारणा समझा सकेंगे और विद्यार्थियों में इसके प्रति समझ बढ़ेगी। नई शिक्षा नीति-2020 के तहत यूपी बोर्ड के कक्षा नौ और दस के छात्र-छात्राओं में विज्ञान और गणित के प्रति रुचि पैदा करने के लिए अलग-अलग प्रश्न बैंक तैयार किया है।

इसको गणित व विज्ञान के अलग-अलग अध्यायों से तैयार किया गया है। विषय विशेषज्ञों के सहयोग से राज्य विज्ञान शिक्षा संस्थान में इन प्रश्न बैंकों को तैयारा कराया गया है। डीआईओएस डीके सक्सेना ने बताया प्रश्न बैंक राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद(एनसीईआरटी), राज्य विज्ञान शिक्षा संस्थान, विश्वविद्यालयों एवं माध्यमिक विद्यालयों के विषय विशेषज्ञों के सहयोग से तैयार किए गए हैं। इससे छात्रों को बड़ा लाभ मिलेगा। ---------- कक्षा नौ और 10 में अलग-अलग होंगे अध्याय कक्षा नौ के लिए विज्ञान के प्रश्न बैंक में कुल 12 और कक्षा 10 के लिए कुल 13 अध्यायों को सम्मिलित किया गया है। कक्षा नौ में 840 और कक्षा 10 में 910 प्रश्नों का संकलन किया गया है। इसमें ज्ञानात्मक, कौशलात्मक एवं बोधात्मक प्रकार के बहुविकल्पीय, अति लघु, लघु उत्तरीय तथा दीर्घ उत्तरीय प्रश्न रखे गए हैं। ------- गणित के प्रश्न बैंक में 1064 सवाल हैं संकलित गणित के प्रश्न बैंक में कक्षा नौ के लिए 12 अध्यायों का समावेश कर 912 प्रश्न रखे गए हैं, जबकि कक्षा 10 के लिए 14 अध्यायों के समावेश के साथ 1064 प्रश्नों को संकलित किया गया है। प्रत्येक प्रकार के प्रश्नों के प्रारंभ में विद्यार्थियों में प्रश्नों को हल करने की रुचि उत्पन्न करने के लिए लर्निंग आउटक्रम के क्रम में अलग से प्रश्न दिए गए हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।