Baharich DM Monika Rani Receives PM Award Promises to Implement PM s Vision प्रधानमंत्री से कर्मयोगी का मंत्र लेकर बहराइच पहुंची डीएम का स्वागत, Bahraich Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBahraich NewsBaharich DM Monika Rani Receives PM Award Promises to Implement PM s Vision

प्रधानमंत्री से कर्मयोगी का मंत्र लेकर बहराइच पहुंची डीएम का स्वागत

Bahraich News - बहराइच की डीएम मोनिका रानी ने बुधवार को पीएम अवार्ड प्राप्त किया। कलेक्ट्रेट पहुंचने पर उन्हें प्रशासनिक अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों ने बधाई दी। डीएम ने कहा कि वह प्रधानमंत्री के कर्मयोगी मंत्र का...

Newswrap हिन्दुस्तान, बहराइचWed, 23 April 2025 09:31 PM
share Share
Follow Us on
प्रधानमंत्री से कर्मयोगी का मंत्र लेकर बहराइच पहुंची डीएम का स्वागत

बहराइच, संवाददाता। प्रधामंत्री आवार्ड लेकर बुधवार को डीएम मोनिका रानी बहराइच पहुंची। कलेक्ट्रेट पहुंचने पर प्रशासनिक व जनप्रतिनिधियों ने उपलब्धि के लिए बधाई दी। कहा कि प्रधानमंत्री की ओर से कर्मयोगी का मंत्र दिया गया है। जिसके तहत जल्द ही वह जिले में उसके इस्तेमाल पर जोर देंगी, ताकि पीएम के सपने को साकार किया जा सके। अब पीएम की ओर से दिए गए संदेश को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के समक्ष रखेंगी। प्रदेश के आठ आकांक्षात्मक जिले में बहराइच शामिल है। हर क्षेत्र में बेहतर कार्य करने के लिए डीएम को प्रधानमंत्री अवार्ड से सोमवार को दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से सम्मानित किया गया है। यह उपलब्धि हासिल करने वाली प्रदेश की इकलौती डीएम हैं। पीएम आवार्ड लेकर जिलामुख्यालय पहुंची डीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री की ओर से कर्मयोगी बताया गया है। जिसके तहत जनता से सीधे जुड़कर केंद्र व राज्य की योजनाओं को हर पात्र तक पहुंचाने का संदेश दिया गया है। गुणवत्तापूर्ण कार्य को निर्धारित समय में पूरा कराने के लिए आर्टिफिशियल इंटिलीजेंस के प्रयोग पर जोर दिया है। पीएम से मिले मंत्र केा आत्मसात कर स्वास्थ्य, शिक्षा व समस्या निस्तारण में जल्द ही करने की बात डीएम ने कही है। कहा कि मुख्यमंत्री से मिलकर प्रधानमंत्री की ओर से दिए गए संदेश से भी अवगत कराएंगी। ताकि उनका जिला विकास के चत्मोत्कर्स तक पहुंच सके। इससे पहले कलेक्ट्रेट पहुंचने पर अधीनस्थ अधिकारियों ने उनको बधाई दी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।