Bahraich: youth died in accident बहराइच: बाइक की ठोकर से साइकिल सवार की मौत, Bahraich Hindi News - Hindustan

बहराइच: बाइक की ठोकर से साइकिल सवार की मौत

बहराइच जिले में रायबोझा बालापुर मार्ग के लोकिहा गांव के पास तेज रफ्तार बाइक ने विपरीत दिशा से आ रहे साइकिल सवार को ठोकर मार दी। साइकिल सवार की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा होते ही चालक बाइक सहित मौके...

Deep Pandey हिन्दुस्तान संवाद , बहराइच। Thu, 2 Jan 2020 05:48 PM
share Share
Follow Us on
बहराइच: बाइक की ठोकर से साइकिल सवार की मौत

बहराइच जिले में रायबोझा बालापुर मार्ग के लोकिहा गांव के पास तेज रफ्तार बाइक ने विपरीत दिशा से आ रहे साइकिल सवार को ठोकर मार दी। साइकिल सवार की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा होते ही चालक बाइक सहित मौके से फरार हो गया। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर लाश परिजनों को सौंप दिया है।

रुपईडीहा थाने के बालापुर के मजरे परागपुरवा अड़गोड़वा निवासी मक़बूल अहमद(55) पुत्र महबूब अली बुधवार को अपरान्ह 2 बजे मिर्चा बेंचने बेचने रायबोझा बाजार गया था। वहां से देर रात वह साइकिल से अपने गांव आ रहा था। मोतीपुर थाने के लौकिहा गांव के निकट तेज़ रफ़्तार बाइक ने अनियंत्रित होकर मक़बूल अहमद की साइकिल में ठोकर मार दिया। इस हादसे में साइकिल सवार की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा होते ही बाइक सवार मौके से फरार हो गया। लोगों की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर लाश को कब्जे में लिया। गुरुवार को अपरान्ह पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। एसएचओ हर्षवर्धन सिंह ने बताया कि तहरीर मिलने पर केस दर्ज किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।