बिना रजिस्ट्रेशन के चल रहे 28 ई-रिक्शा सीज
Bahraich News - नानपारा में बिना रजिस्ट्रेशन के ई-रिक्शा चलाने की बड़ी संख्या है, जिससे यातायात नियमों का उल्लंघन हो रहा है और जाम की स्थिति बन रही है। प्रभारी निरीक्षक ने चेकिंग अभियान चलाकर 28 ई-रिक्शा सीज कर दिए...

नानपारा। कस्बे में बड़ी संख्या में बिना रजिस्ट्रेशन के ई-रिक्शा चल रहे हैं। चालक यातायात नियमों का उल्लंघन कर फर्राटा भर रहे हैं। इससे कस्बे में हर रोज जाम की स्थिति बन रही है। इमामगंज चौराहा से बाई पास मार्ग पर दिन भर ई-रिक्शा से जाम लगा रहता है। प्रभारी निरीक्षक नानपारा ने शुक्रवार को चेकिंग अभियान चलाया। बिना रजिस्ट्रेशन व बिना ड्राइविंग लाइसेंस के चलाए जा रहे 28 ई रिक्शा सीज कर दिया। प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार सिंह ने बताया ई-रिक्शा 28 ई रिक्शा सीज किया गया है। चेकिंग अभियान जारी रहेगा। बिना रजिस्ट्रेशन के वाहन नहीं चलने दिए जाएंगे। ----------------
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।