Indian Migrant Worker Murdered by Roommate in Romania रोमानिया में बहराइच के श्रमिक की चाकू मारकर हत्या , Bahraich Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBahraich NewsIndian Migrant Worker Murdered by Roommate in Romania

रोमानिया में बहराइच के श्रमिक की चाकू मारकर हत्या

Bahraich News - रोमानिया में एक भारतीय प्रवासी श्रमिक विजय कुमार राजपूत की उसके रूम पार्टनर फुरकान अहमद ने चाकू से गोदकर हत्या कर दी। विवाद के बाद हुए हमले में विजय की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने फुरकान को...

Newswrap हिन्दुस्तान, बहराइचSun, 11 May 2025 01:07 AM
share Share
Follow Us on
रोमानिया में बहराइच के श्रमिक की चाकू मारकर हत्या

जरवलरोड संवाददाता। यूरोप के रोमानिया देश में रह रहे भारतीय प्रवासी श्रमिक को उसके ही वतन के रूम पार्टनर ने चाकू से गोद मौत के घाट उतार दिया। रोमानिया की पुलिस ने हमलावर को गिरफ्तार कर लिया है। लाश का पोस्टमार्टम कराकर मार्च्युरी में रखवाया गया है। ताकि मृतक के परिजन शव ले जा सके। हत्या की सूचना पर युवक के घर में हाहाकार मच गया है। कातिल के परिजन भी इस वारदात से स्तब्ध है। जरवलरोड के परसोहर निवासी विजय कुमार राजपूत पुत्र राजाराम राजपूत बीते दिसंबर माह 2024 में यूरोप के रोमानिया देश रोजी रोटी के लिए बजरिए गया था।

मजदूरी का कार्य कर रहे विजय को यूरोप में ही जरवल कस्बा निवासी फुरकान अहमद उर्फ शारूख पुत्र मोहम्मद उमर से मुलाकात हो गई। जो पहले से ही यूरोप में रह रहा था।अपने देश व पड़ोसी समझ कर विजय फुरकान के साथ एक ही कमरे में रहने लगे। 8 मई गुरुवार को दोनों के बीच यूरोप में ही किसी बात को लेकर विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि फुरकान ने अपने ही साथी विजय पर चाकुओं से हमला बोल दिया। लगातार चाकू के हमले से विजय कुमार राजपूत की मौके पर ही मौत हो गई। मौत की खबर मिलते ही परसोहर गांव में मातम छा गया। मृतक के बड़े भाई संजय राजपूत ने बताया चार भाई माता पिता के साथ पूरे परिवार का बोझ लेकर चल रहे मेरे भाई को फुरकान अहमद में मार दिया है। एसएचओ जरवलरोड संतोष कुमार सिंह ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है मृतक के आरोपी को रोमानिया की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।