चौकीदारों को उत्कृष्ट कार्य के लिए दी गई साइकिल
Bahraich News - नवाबगंज में थाना प्रभारी रमाशंकर यादव ने विभिन्न क्षेत्रों में कार्यरत 7 ग्राम चौकीदारों को उत्कृष्टता के लिए साइकिल वितरित की। साइकिल प्राप्त करने वाले चौकीदारों में नजीर, राजेश, बहाऊ, जगत राम,...

नवाबगंज, संवाददाता जिले के थाना नवाबगंज में बुधवार दोपहर तीन बजे के करीब नवाबगंज थाने में विभिन्न क्षेत्रो में नियुक्त 7 ग्राम चौकीदारों को नवाबगंज थाना प्रभारी निरीक्षक रमाशंकर यादव द्वारा चौकीदारों द्वारा उत्कृष्ट कार्य करने साइकिल वितरित किया गया। साइकिल पाने वाले चौकीदारों में नजीर पुत्र तैय्यब निवासी बनकसही थाना नवाबगंज राजेश कुमार पुत्र महादेव निवासी चौगोडवा थाना नवाबगंज बहाऊ पुत्र मोहन निवासी पुरैना थाना नवाबगंज जगत राम पुत्र आशाराम निवासी चौगोड़वा थाना नवाबगंज .बंशीलाल पुत्र साबित राम निवासी लोकईगांव थाना नवाबगंज .गोडई पुत्र लल्लन निवासी धर्मनगर थाना नवाबगंज.छोट्टन पुत्र भग्गन निवासी चनैनी थाना नवाबगंज शामिल हैं। साइकिल पाकर चौकीदारों ने प्रसन्नता व्यक्त की।उप निरीक्षक जितेंद्र वर्मा ,अशोक चतुर्वेदी ,आरक्षी राधे श्याम यादव,भोला, अविनाश,आदि रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।