Panchayat Assistants Demand Basic Facilities and Timely Payment from Block Development Officer कैसे हो काम जब नेट रिचार्ज व स्टेशनरी का नहीं मिलता धन, Bahraich Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBahraich NewsPanchayat Assistants Demand Basic Facilities and Timely Payment from Block Development Officer

कैसे हो काम जब नेट रिचार्ज व स्टेशनरी का नहीं मिलता धन

Bahraich News - जरवलरोड़ में पंचायत सहायकों ने बीडीओ राहुल पांडे को ज्ञापन दिया। उन्होंने बताया कि पंचायत भवन में स्वच्छ पानी नहीं है और जरूरी सामग्री का खर्चा नहीं मिलता। मानदेय समय पर नहीं मिलने से उनकी जीविका...

Newswrap हिन्दुस्तान, बहराइचTue, 6 May 2025 10:43 PM
share Share
Follow Us on
कैसे हो काम जब नेट रिचार्ज व स्टेशनरी का नहीं मिलता धन

जरवलरोड़, संवाददाता। पंचायतों में कार्यरत पंचायत सहायकों ने मंगलवार को खंड विकास अधिकारी राहुल पांडे को ज्ञापन सौंपा। इस मौके पर सभी ने अपनी समस्याएं बताईं। पंचायत सहायकों का कहना है कि पंचायत भवन में न पीने का स्वच्छ पानी है और न ही परिवार रजिस्टर के साथ जन्म मृत्यु आईडी दी गई है। ऐसे में ग्रामीणों को सेवाएं देने में समस्या आ रही है। पंचायत सहायकों ने बीडीओ को ज्ञापन देते हुए यह भी बताया गया कि पंचायत भवन के संचालन में आवश्यक सामग्री जैसे कागज, फाइल, पेन के साथ डिक्शनरी, मोबाइल व नेट रिचार्ज के अलावा उपकरणों की रखरखाव व मरम्मत आदि का खर्चा नहीं मिलता है।

समस्त खर्चे छह हजार के अल्प मानदेय में वहन करना पड़ रहा। जिससे उनकी जीविका प्रभावित हो रही है। मानदेय भी अक्सर समय से नहीं मिलता। इस दौरान पंचायत सहायक संघ के ब्लॉक उपाध्यक्ष मोहित मिश्रा, महामंत्री, राजेश कुमार, अखंड यादव, जितेंद्र मिश्रा, मनीष कश्यप, अजीत वर्मा, पंकज चौधरी, डेविड, उमेश, शैलेन्द्र कुमार, रमेश कुमार,अबु सूफियान स्वाति सिंह, शिवानी राव, जीनत, उजमा खातून आदि पंचायत सहायक मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।