Severe Heat Wave Hits Terai Schools Adjust Timings as Temperatures Soar to 42 C लू के थपेड़े करने लगे बेचैन, स्कूलों का बदला समय, Bahraich Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBahraich NewsSevere Heat Wave Hits Terai Schools Adjust Timings as Temperatures Soar to 42 C

लू के थपेड़े करने लगे बेचैन, स्कूलों का बदला समय

Bahraich News - बहराइच में भीषण गर्मी का सामना करना पड़ रहा है, जहां अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है। स्कूलों का समय बदला गया है और कक्षा 1 से 12 तक के सभी स्कूल सुबह 7:30 से 12:30 तक चलेंगे। मौसम के...

Newswrap हिन्दुस्तान, बहराइचThu, 24 April 2025 06:16 PM
share Share
Follow Us on
लू के थपेड़े करने लगे बेचैन, स्कूलों का बदला समय

बहराइच,संवाददाता। तराई में भीषण गर्मी पड़ने लगी है। दो दिनों से अधिकतम तापमान में वृद्धि दर्ज की जा रही है। गुरुवार का दिन अब तक का सबसे गर्म दिन रिकार्ड किया गया है। अधिकतम पारा 42 डिग्री पहुंच गया है, लिहाजा गर्मी को देखते हुए कक्षा आठ तक के सभी स्कूलों के समय में परिवर्तन भी कर दिया गया है। बदले मौसम की वजह से अस्पतालों में मौसमी बीमारियों से पीड़ितों की संख्या में काफी इजाफा भी हो गया है। तराई के मैदानी इलाकों में अप्रैल में ही इस बार मई वाली गर्मी पड़ने लगी है। सुबह ही चटख धूप निकल रही है, जो दोपहर बाद गर्म पछुआ हवाओं का रूप ले रही है। गुरुवार को दिन का तापमान 42 व रात का 23 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया है। इसका असर दोपहर में शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों में सड़कों पर दिखा। 12 बजे के बाद जरूरी काम होने पर ही लोग घरों व कार्यालयों से बाहर निकले। भीषण गर्मी को देखते हुए कक्षा एक से 12 तक के स्कूलों के समय में भी परिवर्तन कर दिया गया है। बीएसए आशीष कुमार सिंह ने बताया कि तापमान संग लू को देखते हुए शासन के निर्देश पर समय परिवर्तन कर दिया गया है। सुबह स्कूल 7.30 से प्रारंभ होकर दोपहर 12.30 बजे तक संचालित किए जाएंगे। कहा कि आदेश की अनदेखी करने वाले विद्यालय संचालकों व प्रिंसिपल पर सीधे कार्रवाई की जाएगी। सभी बीईओ को सख्त निर्देश दे दिए गए हैं,मनमानी करने वालों को सूचीबद्ध कर मान्यता प्रत्याहरण की कार्रवाई की जाएगी। मौसम का असर बच्चों व बुजुर्गों की सेहत पर दिख रहा है। मेडिकल कॉलेज के बालरोग ओपीडी में 250 से अधिक पीड़ित बच्चों को दिखाने के लिए अभिभावक पहुंचे। इनमें अधिकांश मरीज डायरिया से पीड़ित मिले। मौसम वैज्ञानक डॉ सीताराम मिश्र ने बताया कि तराई का तापमान दिनोंदिन बढ़ेगा। अधिकतम तापमान संग न्यूनतम पारे में भी उतार-चढ़ाव का क्रम बना रहेगा। अप्रैल तक गर्मी से राहत की उम्मीद नहीं है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।