Water Crisis in Rural India Broken Hand Pumps and Scarcity of Drinking Water जल स्तर कम होने से निजी हैंडपम्प फेल होने लगे, Bahraich Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBahraich NewsWater Crisis in Rural India Broken Hand Pumps and Scarcity of Drinking Water

जल स्तर कम होने से निजी हैंडपम्प फेल होने लगे

Bahraich News - ग्राम क्षेत्रों में गर्मी के कारण जल स्तर गिरने से इंडिया मार्का हैंडपंप खराब हो गए हैं। इससे ग्रामीणों को पानी की गंभीर किल्लत का सामना करना पड़ रहा है। कई हैंडपंप लंबे समय से बंद पड़े हैं, जबकि...

Newswrap हिन्दुस्तान, बहराइचTue, 8 April 2025 03:58 PM
share Share
Follow Us on
जल स्तर कम होने से निजी हैंडपम्प फेल होने लगे

खराब पड़े इंडिया मार्का नल खराब, पेयजल की बनी किल्लत लोगों को पानी संकट से जूझना पड़ रहा, सुनवाई नहीं

बाबागंज संवाददाता। ग्रामीण क्षेत्रों में भीषण गर्मी शुरू होते ही जल स्तर में गिरावट से निजी हैंड पंप पानी छोड़ने लगे हैं। इसके चलते ग्रामीण दूरदराज क्षेत्रों में लगे इंडिया मार्का हैंडपंप से पानी भरकर काम चला रहे हैं। मगर वह भी नाकाफी साबित हो रहे। गांव में लगे अधिकतर इंडिया मार्का हैंड पम्प लम्बे समय से खराब हैं।

ब्लाक नवाबगंज में दो दशक पूर्व लगे इंडिया मार्का नलों की मरम्मत, व रिबोर न कराए जाने से गांवों के सैंकड़ों हैंडपंप बंद पड़े हैं। इससे ग्रामीणों को पानी के लिए इधर-उधर भटकना पड़ रहा है। तराई इलाके में गर्मी के मौसम में जलस्तर गिरने से निजी हैंडपंप पानी छोड़ रहे हैं। स्थिति यह है कि प्रत्येक गांव में दो से तीन हैंडपंप खराब पड़े हुए हैं। वनकुरी, लक्ष्मनपुर,सलारपुर, चरदा,बसंतपुर ऊदल,चौगोईं बिलास पुर सहित कई गांव में अधिकतर हैंडपंप रिबोर न होने से बंद पड़े हैं। जबकि सभी ग्राम पंचायतो में रिबोर व मरम्मत का पैसा बिना कोई कार्य नहीं कराए गए। इसका पैसा भी निकाल लिया गया। जल स्तर नीचे जाने से निजी हैंडपंप के पानी छोड़ देने से अधिक संकट हो गया है। कई संपन्न परिवार तो आरओ का पानी खरीद ले रहे हैं। जबकि आम लोग गांव में दूर लगे सरकारी नलों से पानी लाने को विवश हो रहे हैं। ठीक काम कर रहे नलों पर सुबह शाम पानी भरने वालों की कतार लग रही है। इसके बाद भी जिम्मेदार मौन बने हुए हैं। ऐसे में पानी की किल्लत का अंदाजा सहज ही लगाया जा सकता है।

कोट

जिन गांव से लिखित शिकायत मिलती है उसे गांव के नलों को ठीक करवाया जाता है। गांव स्तर पर खराब हैंडपम्पों की रिपोर्ट बनाई जा रही है जल्द ही ठीक करा दिए जाएंगे।- विकास अवस्थी सहायक पंचायत अधिकारी

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।