शहीद मंगल पाण्डेय का बलिदान दिवस मनाया
Bahraich News - सेनानी भवन सभागार में सेनानी उत्तराधिकारियों ने मंगल पाण्डेय का बलिदान दिवस मनाया। 1857 के स्वतंत्रता संग्राम में उनके योगदान की भूरि-भूरि प्रशंसा की गई। अनिल त्रिपाठी ने उनके विद्रोह को महत्वपूर्ण...

सेनानी भवन सभागार में सेनानी उत्तराधिकारियों ने किया आयोजन बहराइच, संवाददाता। सेनानी भवन सभागार में सेनानी उत्तराधिकारियों ने भारत के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम के प्रथम शहीद मंगल पाण्डेय का बलिदान दिवस मनाया। लोगों ने 1857 के संग्राम के इस अप्रतिम योद्धा की भूरि भूरि प्रशंसा की।
संगठन संरक्षक एवं पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष अनिल त्रिपाठी ने कहा कि बंगाल नेटिव इन्फैंट्री की 34वीं रेजीमेंट के सिपाही मंगल पाण्डेय ने 1857 में भारत के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई अपने ही बटालियन के खिलाफ उन्होंने बगावत कर दिया। प्रदेश कार्यवाहक महामंत्री रमेश कुमार मिश्र ने कहा कि देश के नागरिकों के धार्मिक भावना के साथ खेलने पर उन्होंने ब्रिटिश साम्राज्य को ललकारा। समाजसेवी बछन्ने शुक्ल ने कहा कि मंगल पाण्डेय की इसी बगावत ने उन्हें मशहूर कर दिया और आजादी की ज्वाला में घी का काम किया। सेनानी उत्तराधिकारियों ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कार्यक्रम समाप्त किया। राजू मिश्र उर्फ मुन्ना भैया जिला संगठन महामंत्री,बृजेश शर्मा एडवोकेट, मोहम्मद इब्राहिम एडवोकेट,रवि जायसवाल, शिवम् मिश्रा सहित तमाम देश भक्त मौजूद रहे। सेनानी भवन रमेश कुमार मिश्र थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।