Brawl Erupts at Wedding Over Dowry Dispute in Local Banquet Hall बाराती-घरातियों में जमकर चली कुर्सियां ,समझौते के बाद विदा हुई दुल्हन, Moradabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMoradabad NewsBrawl Erupts at Wedding Over Dowry Dispute in Local Banquet Hall

बाराती-घरातियों में जमकर चली कुर्सियां ,समझौते के बाद विदा हुई दुल्हन

Moradabad News - सोमवार को एक शादी में दहेज़ को लेकर विवाद हुआ। निकाह और खाने के बाद, दोनों परिवारों में पैसे के लेनदेन पर कहासुनी हुई। विवाद बढ़ने पर बाराती और घराती में लात घूसे और कुर्सियां चलने लगीं, जिससे हंगामा...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुरादाबादTue, 8 April 2025 08:47 PM
share Share
Follow Us on
बाराती-घरातियों में जमकर चली कुर्सियां ,समझौते के बाद विदा हुई दुल्हन

सोमवार को क्षेत्र की एक बारात पड़ोस के गांव में गई थी। बारात का कार्यक्रम क्षेत्र के ही बैंक्वेंट हॉल में किया गया था। निकाह और खाने के बाद किसी बात को लेकर दोनों परिवारों के बीच पैसे के लेनदेन को लेकर विवाद हो गया। विवाद बढ़ने पर बाराती और घरातियों में जमकर लात घूसे और कुर्सियां चलने लगी, जिसके बाद खूब हंगामा हुआ और बारात में आये लोगों ने इधर-उधर भाग कर अपनी जान बचाईं । जानकारी के मुताबिक थाना क्षेत्र एक बारात क्षेत्र में स्थित एक मैरिज हाल पहुंची थी, जहां निकाह और खाने के बाद दहेज़ में मिलने वाले पैसे को लेकर कुछ कहासुनी हो गई। जानकारों ने बताया कि लड़की पक्ष से दहेज़ में जो रकम तय हुई थी उससे कम देने को लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी हो गई। इसी बात को लेकर बाराती और घराती पक्ष के लोगों में जमकर लात घूसे और कुर्सियां चलीं, जिससे वहां हंगामा हो गया। जिसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मौजूदा लोगों को किसी तरह समझाकर मामले को शांत कराया, जिसके बाद देर रात लड़की की विदाई की गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।