केमिकल फैक्ट्री में लगी आग के बाद एसएसपी ने किया जांच टीम का गठन
पथरी, संवाददाता केमिकल फैक्ट्री में लगी आग के बाद एसएसपी ने किया जांच टीम का गठन केमिकल फैक्ट्री में लगी आग के बाद एसएसपी ने किया जांच टीम का गठन

पथरी, संवाददाता। एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने इब्राहिमपुर में कैमिकल फैक्ट्री में आग लगने की वजह की जांच के लिए टीम बनाकर जल्द रिपोर्ट देने को कहा है। रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा दो अन्य टीमें भी जांच में जुटी हैं। वहीं, पोस्टमार्टम के बाद फैक्ट्री स्वामी और कर्मचारी के शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया। इब्राहिमपुर में रविवार रात आग लगने से एक कैमिकल फैक्ट्री जलकर राख हो गई थी। भवन के अंदर फैक्ट्री स्वामी सहित तीन लोग फंसे थे। सूचना पर पुलिस ने रेस्क्यू कर एक व्यक्ति को बाहर निकल लिया था। उसका अस्पताल में उपचार चल रहा है। फैक्ट्री स्वामी और एक कर्मचारी का शव आग बुझने के बाद अगले दिन मलबे से निकला गया था। फैक्ट्री में जलने वाला कैमिकल इतना भयानक था कि अग्निशमन की छह गाड़िया मिलकर भी आग पर काबू नहीं पा सकी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।