स्कूल चलो अभियान रैली निकाल कर दिया संदेश
Bahraich News - रुपईडीहा गांव के प्राथमिक विद्यालय के शिक्षकों और विद्यार्थियों ने मंगलवार को 'स्कूल चलो अभियान' रैली निकाली। रैली ने शिक्षा अधिकार का संदेश दिया और साक्षरता को बढ़ावा देने के लिए नारे लगाए। रैली का...

रुपईडीहा। प्राथमिक विद्यालय रुपईडीहा गांव के शिक्षकों व विद्यार्थियों ने स्कूल चलो अभियान रैली निकालकर संदेश दिया। मंगलवार की सुबह 9 बजे रुपईडीहा गांव से रैली एनएच 927 पर पहुंची। रामलीला चौराहा होते हुए नगर भ्रमण किया। विद्यार्थी नारे लगा रहे थे। हम बच्चों का नारा है- शिक्षा अधिकार हमारा है। बहराइच वालों ने ठाना है- जिले को साक्षर बनाना है, एक दो तीन चार- साक्षरता की जय जयकार व आधी रोटी खाएंगे- स्कूल जरूर जाएंगे। रैली में सीएम फेलो रामेश्वर के नेतृत्व में अध्यापक गण शीबा तरन्नुम, मोहम्मद कौशर, संदीप कुमार, राकेश कुमार सिंह तथा विद्यार्थी मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।