Clash Between Villagers Over Wheat Harvesting Dispute in Dubaliya गेहूं कटाई को लेकर दो गांवों के लोग आपस में भिड़े, Basti Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBasti NewsClash Between Villagers Over Wheat Harvesting Dispute in Dubaliya

गेहूं कटाई को लेकर दो गांवों के लोग आपस में भिड़े

Basti News - दुबौलिया के भुअरिया और सतहा गांव में गेहूं की कटाई को लेकर विवाद हुआ। दोनों गांवों के लोग पहले गेहूं कटवाने को लेकर भिड़ गए। पुलिस ने विवाद को शांत कराने की कोशिश की, लेकिन स्थिति हाथापाई में बदल गई।...

Newswrap हिन्दुस्तान, बस्तीWed, 9 April 2025 07:02 AM
share Share
Follow Us on
गेहूं कटाई को लेकर दो गांवों के लोग आपस में भिड़े

दुबौलिया। थानाक्षेत्र के भुअरिया और सतहा गांव में कंबाइन से गेहूं की कटाई को लेकर दो गांवों के लोग आपस में भिड़ गए। मिली जानकारी के अनुसार थानाक्षेत्र के भुअरिया व सतहा गांव में कंबाइन से गेहूं की कटाई की जा रही थी। वहीं दोनों गांवों के लोग मंगलवार के दिन में पहले गेहूं कटवाने के मुद्दे पर भिड़ गए। इसके पहले भी दोनों गांवों के बीच सोमवार के दिन में भी कुछ लोगों से विवाद हुआ था। विवाद के बाद मौके पर पहुंचे एक सिपाही ने एक पक्ष को टेढ़वा तटबंध पर बुलाकर बातचीत की जा रही थी, तभी दूसरे पक्ष के लोग भी वहां पहुंच गए। दोनों पक्ष एकत्रित होने के बाद पुलिस के सामने ही कहा-सुनी होने के बाद मारपीट में बदल गई।

विवाद के दौरान मौजूद सिपाही ने किसी तरीके से मामले को शांत कराया गया। इस मामले में थानाध्यक्ष प्रदीप सिंह ने बताया की कंबाइन से गेहूं कटवाने को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़े थे। वहीं एक पक्ष ने पहले फर्जी रुपये छीनने की झूठी शिकायत की थी। फिलहाल दोंनो पक्षों को पाबंद किया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।