Demand to Resume Ayush Hospital Work in Lamridhar Tehri लामरीधार में आयुर्वेद अस्पताल बनाने की मांग, Tehri Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsTehri NewsDemand to Resume Ayush Hospital Work in Lamridhar Tehri

लामरीधार में आयुर्वेद अस्पताल बनाने की मांग

टिहरी के पूर्व विधायक डॉ. धन सिंह नेगी ने सांसद लक्ष्मी शाह को पत्र भेजकर आयुष अस्पताल के बंद पड़े काम को फिर से शुरू करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि 5 करोड़ खर्च होने के बाद निर्माण रोक दिया गया...

Newswrap हिन्दुस्तान, टिहरीTue, 8 April 2025 03:58 PM
share Share
Follow Us on
लामरीधार में आयुर्वेद अस्पताल बनाने की मांग

टिहरी के पूर्व विधायक डॉ. धन सिंह नेगी ने टिहरी सांसद मालाराज्य लक्ष्मी शाह को पत्र भेजकर जाखणीधार ब्लॉक के लामरीधार में केंद्र सरकार की आयुष मिशन योजना के तहत करीब 15 करोड़ की धनराशि से स्वीकृत आयुष अस्पताल का बंद पड़ा कार्य शुरू कराने की मांग की है। उन्होंने कहा कि बीती सात जनवरी 2022 को सीएम धामी ने अस्पताल निर्माण का शिलान्यास किया था। सरकार और सांसद के प्रयास से ही यहां अस्पताल स्वीकृत हुआ है। इस पर करीब 5 करोड़ रुपये खर्च होने के बाद अब कार्य बंद कर दिया गया है। आरोप लगाया कि स्थनीय विधायक के दबाव में आयुर्वेदिक विभाग अब कोटी खास में अस्पताल बनाने का षड्यंत्र रच रहे हैं। जिससे पूरे क्षेत्र में बड़ा आंदोलन भड़क सकता है। उन्होंने सांसद से जनहित को देखते हुए जिला प्रशासन और आयुर्वेविक विभाग को लामरीधार में ही अस्पताल का अवशेष कार्य शुरू कराने के लिए निर्देशित करने की मांग की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।