ऐतिहासिक होगा चंद्रशेखर हाफ मैराथन: परिवहन मंत्री
Balia News - 0 प्रतियोगिता को लेकर सोमवार को हुई बैठक सिंह ने तैयारियों की समीक्षा किया। बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा कि इस बार हॉफ मैराथन ऐतिहासिक होगा। उन्हों स

बलिया, संवाददाता। पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर की स्मृति में 19 अप्रैल को आयोजित होने वाले चन्द्रशेखर हॉफ मैराथन को लेकर सोमवार की शाम सुखपुरा में समीक्षा बैठक हुई। इसमें मौजूद परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने तैयारियों की समीक्षा किया। बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा कि इस बार हॉफ मैराथन ऐतिहासिक होगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार का पूरा सहयोग मैराथन समिति को मिलेगा। इसके लिए जिला प्रशासन को निर्देश दिए गए हैं। चंद्रशेखर मैराथन समिति के संरक्षक और राज्य सभा सांसद नीरज शेखर ने कहा कि पिताजी कि स्मृति में उनकी जयंती पर देश भर में आयोजन होते हैं। उनमें सबसे महत्वपूर्ण आयोजन यह मैराथन है। कहा कि इस बार के आयोजन में देश की कई बड़ी हस्तियां इसमें शामिल होंगी। उन्होंने कहा कि 2026 में पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर की जयंती के 99 वर्ष पूरे होंगे। उसके अगले एक वर्ष तक देश भर में बड़े आयोजन किये जायेंगे। इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी बातचीत हुई है। इस मौके पर राघव सिंह, टुनटुन सिंह, जितेन्द्र सिंह, सुधीर सिंह, अजीत सिंह, धर्मवीर सिंह, रणजीत सिंह, डा. धर्मेन्द्र प्रताप सिंह आदि थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।