तेल और प्राकृतिक मिलने की संभावना बढ़ने से टीम उत्साहित
Balia News - बैरिया में गंगा और सरयू नदी के किनारे क्रूड ऑयल मिलने की संभावना बढ़ गई है। अल्फा जिओ कंपनी द्वारा 200 किमी के क्षेत्र में तेल और प्राकृतिक गैस की खोज की जा रही है। मोतिहारी में जमीन के नीचे क्रूड ऑयल...

बैरिया, हिन्दुस्ताान संवाद। जिले में गंगा व सरयू नदी के तटवर्ती इलाकों में क्रूड ऑयल मिलने की संभावना बढ़ गई है। जांच में आ रहे नतीजे से तेल व प्राकृतिक गैस की खोज करने वाली टीम काफी उत्साहित है। भारत सरकार के पेट्रोलियम मंत्रालय के निर्देश पर अल्फा जिओ कंपनी द्वारा रोहतास से लेकर मोतिहारी तक 200 किमी लंबाई में तेल व प्राकृतिक गैस की खोज हो रही है। मोतिहारी में जमीन के नीचे क्रूड ऑयल होने की पुष्टि हो चुकी है। वहां किसानों से जमीन का एग्रीमेंट हो रहा है। जबकि जिले के द्वाबा क्षेत्र में गंगा व सरयू नदी के किनारे धरती के नीचे प्राकृतिक गैस व तेल के भंडार होने की काफी उम्मीद है।
अल्फा जिओ कंपनी के क्राफ्ट इंचार्ज कमल पाराशर का कहना है कि रोहतास से मोतिहारी तक दो हजार गड्ढे खोदकर क्रूड ऑयल ढूंढने का कार्य चल रहा है। मोतिहारी का काम पूरा हो गया है। बलिया में दूसरे चरण का कार्य चल रहा है। यहां 70 प्रतिशत से अधिक सकारात्मक उम्मीद है। बताया कि जहां-जहां तेल खोजने के लिए बोरिंग की जा रही है, वहां के किसानों को प्रति कट्ठा आठ सौ से एक हजार रुपये का मुआवजा दिया जा रहा हैं। मौके पर ही पैसे का भुगतान किया जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।