सनबीम ने विद्यालय के मेधावियों को किया सम्मानित
Balia News - (पिक: 15) सनबीम स्कूल के 13वें स्थापना दिवस पर सोमवार को स्कूल सभागार में सत्र 2024-25 के प्रोत्साहन- वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन हुआ। शुभा

बलिया। अगरसंडा स्थित सनबीम स्कूल के 13वें स्थापना दिवस पर सोमवार को स्कूल सभागार में सत्र 2024-25 के प्रोत्साहन- वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन हुआ। शुभारंभ अतिथियों ने मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन कर तथा बच्चों के स्वागत गान की प्रस्तुति से हुआ। वार्षिक पुरस्कार वितरण में विभिन्न कक्षा वर्गों में प्रथम स्थान प्राप्त किए और शत-प्रतिशत उपस्थिति दर्ज कराने वाले मेधावियों को मुख्य अतिथि प्रो. एनबी सिंह, केदारनाथ सिंह पूर्व एमएलसी वाराणसी, मायरा फाउंडेशन के संस्थापक डॉ मनीष झा ने प्रशस्ति पत्र व मेडल देकर सम्मानित किया। विद्यालय के निदेशक डॉ कुंवर अरुण सिंह ने विद्यालय की प्रगति व बच्चों की उपलब्धि में अभिभावकों के योगदान की प्रशंसा किया। इस मौके पर संजय पांडेय, अरुण सिंह, प्रधानाचार्या डॉ अर्पिता सिंह, संतोष कुमार चतुर्वेदी, सहर बानो, नीतू पांडेय, पंकज सिंह, जयप्रकाश यादव, रेनू दूबे, निधि सिंह, नवचंद्र तिवारी आदि थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।