गेहूं लदा ट्रक पलटा, चालक ने कूदकर बचायी जान
Balia News - गुरुवार रात एक गेहूं लदा ट्रक अनियंत्रित होकर गड्ढ़े में पलट गया। चालक ने कूदकर अपनी जान बचाई। हादसा जल निगम की लापरवाही से हुआ है, जब ट्रक पास लेने के प्रयास में सड़क किनारे चला गया और गड्ढ़े में गिर...

नगरा, हिन्दुस्तान संवाद। गेहूं लदा ट्रक गुरुवार की रात अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढ़ें में पलट गयी। हादसे के बाद चालक ने कूदकर अपनी जान बचायी। लोगों का कहना है कि यह हादसा जल निगम की लापरवाही के चलते हुआ है। गेहूं लदा ट्रक गुरुवार की रात बिहार जा रहा था। बताया जाता है कि गाड़ी नगरा-बिल्थरारोड मार्ग पर इलाके के खेमपुर मोड़ के पास से गुजर रही थी। इसी बीच गुजर रहे डम्पर से पास लेने के प्रयास में ट्रक सड़क किनारे चला गया। इस दौरान उसका पहिया जल जीवन मिशन के तहत पाइप डालने के लिए खोदी गयी जमीन में धंस गयी।
इसके चलते अनियंत्रित हुआ ट्रक सड़क किनारे गड्ढ़ें में उतरने लगा। बताया जाता है कि ट्रक के अनियंत्रित होते ही चालक शाहजहांपुर निवासी रंजीत कूद गया। इसके बाद गड्ढें में पहुंचकर चालकविहिन ट्रक पलट गया। दुर्घटना में ट्रक क्षतिग्रस्त हो गया, जबकि उस पर लदी आनाज की बोरियां बिखर गयीं। शुक्रवार की सुबह मजदूरों से ट्रक को खाली कराया गया। इसके बाद वाहन को जेसीबी से सीधा करने के बाद सड़क पर लाया गया। ग्रामीणों का कहना है कि सड़क की पटरी खोदने के बाद उसका सही तरीक से नहीं पाटा गया है। यही कारण है कि रात में यह हादसा हो गया। लोगों ने इसके लिए जल निगम के साथ ही लोक एनएचआई के अफसरों को जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने इस समस्या के समाधान की मांग किया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।