एक करोड़ तीस लाख की लागत से बनेंगे 11 आंगनबाड़ी केन्द्र
Balrampur News - हरैया सतघरवा में 1 करोड़ 30 लाख 24 हजार रुपए की लागत से 11 आंगनबाड़ी केंद्रों का निर्माण किया जाएगा। बीडीओ ने पंचायत सचिवों के साथ बैठक कर योजना बनाई। CDPO राकेश कुमार ने बताया कि 2025-26 वित्तीय वर्ष...

हरैया सतघरवा, संवाददाता। ब्लाक क्षेत्र में एक करोड़ 30 लाख 24 हजार रुपए की लागत से 11 आंगनबाड़ी केंद्रों का निर्माण कराया जाएगा। केंद्रों के निर्माण को लेकर बीडीओ ने पंचायत सचिवों के साथ बैठक कर रणनीति बनाई।
सीडीपीओ राकेश कुमार ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2025-26 में आंगनबाड़ी केंद्र बेलवा द्वितीय, धामपुर, हरैयासतघरवा प्रथम, हरैया सतघरवा मिनी केंद्र, भुसैलिया द्वितीय, लालपुरकंजेभरिया, मध्यनगर, गुगौलीकला प्रथम, कटकुइंया द्वितीय, लालपुर खैरनिया द्वितीय तथा छितौनी मिनी केंद्र का निर्माण कार्य कराया जाना है। बीडीओ सुनील कुमार आर्य ने बताया कि प्रत्येक आंगनबाड़ी केंद्र के निर्माण में कंवर्जन के रूप में दो लाख रुपए बाल विकास परियोजना से, दो लाख रुपये ग्राम पंचायत से तथा शेष धनराशि मनरेगा योजना से खर्च किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।