धनाभाव के कारण अधूरा पड़ा मॉडल शॉप
Balrampur News - श्रीदत्तगंज, संवाददाता। विकास खण्ड श्रीदत्तगंज में बनाए जा रहे माडल शाप का

श्रीदत्तगंज, संवाददाता। विकास खण्ड श्रीदत्तगंज में बनाए जा रहे माडल शाप का निर्माण धन के अभाव के चलते अधूरा पड़ा है। शासन ने ग्राम पंचायतों में कोटेदारों को आवंटित करने के लिए ग्राम पंचायत जिगना, अगया बुजुर्ग, गौर रमवापुर, तख्तरवा व त्रियगुनायतपुर में माडल शाप पंचायत विभाग बनवा रहा है। इन माडल शॉप की दिवारें बनने के साथ छत भी पड़ चुकी है, लेकिन भवन का प्लास्टर विगत छह माह से अटका पड़ा है। निर्माण कार्य में फर्श, टायल्स, बिजली वायरिंग व पेयजल की व्यवस्था नहीं हो सकी है। माडल शाप का भवन निर्माण पूरा न होने से इसका आवंटन रुका है। एपीओ मनरेगा विकास कुमार सोनकर ने बताया कि विकास खण्ड श्रीदत्तगंज में पांच माडल शॉप मनरेगा मजदूरों से बनाए जा रहे हैं। शासन से शेष धन का आवंटन न होने पर भवन निर्माण अधूरा पड़ा हुआ है। इसके निर्माण को पूरा कराने के लिए धन की मांग शासन से की गई है। धनराशि मिलते ही निर्माण कार्य पूरा कराकर आवंटन करा दिया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।