Retired Indian Soldiers Praise Air Strikes on Pakistan Call for Strong Response सेवानिवृत्त फौजी बोले: हम हैं लड़ाई के लिए तैयार, Balrampur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBalrampur NewsRetired Indian Soldiers Praise Air Strikes on Pakistan Call for Strong Response

सेवानिवृत्त फौजी बोले: हम हैं लड़ाई के लिए तैयार

Balrampur News - बलरामपुर में सेवानिवृत्त फौजियों ने पाकिस्तान पर हुई एयर स्ट्राइक की सराहना की। उन्होंने कहा कि भारतीय सेना ने बेहतर प्रदर्शन किया है और पाकिस्तान को अपनी गलती का खामियाजा भुगतना होगा। रिटायर्ड मेजर...

Newswrap हिन्दुस्तान, बलरामपुरFri, 9 May 2025 08:17 PM
share Share
Follow Us on
सेवानिवृत्त फौजी बोले: हम हैं लड़ाई के लिए तैयार

बलरामपुर, संवाददाता। जिले में तैनात सेवानिवृत्त फौजियों ने भी पाकिस्तान पर हो रही एयर स्ट्राइक को लेकर अलग-अलग अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं। सभी ने कहा है कि भारतीय सेना ने अपनी परिपक्वता को दिखाते हुए बेहतर प्रदर्शन किया है। जिससे पाकिस्तान की हालत खराब है। रिटायर्ड सैन्य अधिकारियों ने कहा कि पाकिस्तान ने गलती की है, जिसका खामियाजा उसे मिलना चाहिए। सेवा निवृत्त मेजर जनरल संजय कुमार राव ने कहा कि देश में आतंकवाद को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। यह संदेश भारत की सेना ने आपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान में घुसकर आतंकवादियों के नौ अड्डों को तबाह करके दिया है।

संजय तिवारी ने कहा कि वह वायु सेना के रिटायर्ड सैनिक हैं। आपरेशन सिंदूर सरकार व सेना की परिपक्वता व दूरदर्शिता को दर्शाता है। उन्होंने बताया कि उन्हें न्यूक्लियर बम को डिफ्यूज करने की जानकारी है। अगर सेना कहे तो वह वहां जाने के लिए तैयार हैं। सुरेन्द्र यादव ने कहा कि वह सेना में लड़ाकू विमान संचालन की तैयारी करा चुके हैं। जरूरत पड़ी तो फिर से इसी सेवा में आ जाएंगे। सरकार ने माकड्रिल बताकर रात में ही सर्जिकल स्ट्राइक कर सबको चौंका दिया। संजय कुमार सिंह कादियन ने कहा कि वह इस समय जिला सैनिक कल्याण अधिकारी के रूप में कार्यरत हैं। सेना द्वारा की गई सर्जिकल स्ट्राइक की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इससे पाकिस्तान की जनता को काई नुकसान नहीं पहुंचा है। यह आपरेशन केवल आतंकवादियों को तबाह करने के लिए अंजाम दिया गया है, यही कारण है कि आज कोई भी देश इसका विरोध नहीं कर रहा है। रमेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि वह जल सेना में कार्य कर चुके हैं। जल सेना के मार्ग से अतिक्रमणकारियों से निपटने में माहिर हैं। कहा कि एयर स्ट्राइक का पूरा देश समर्थन कर खुशी जता रहा है। इसी तरह से एयर स्ट्राइक को लेकर तमाम सैनिकों ने खुशी व्यक्त की है। सभी ने यह कहा है कि मुंहतोड़ जवाब दिया जा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।