भाषण कौशल कार्यशाला में छात्रों दिखाई प्रतिभा
Balrampur News - बलरामपुर में एमएलके पीजी कॉलेज में चल रही ग्रीष्मकालीन नि:शुल्क कार्यशाला के पांचवे दिन भाषण कौशल कार्यशाला का आयोजन किया गया। मुख्य वक्ता डॉ वंदना सिंह ने प्रतिभागियों को प्रभावी भाषण देने की तकनीकें...

बलरामपुर, संवाददाता। अंतर्राष्ट्रीय बौद्ध शोध संस्थान संस्कृति विभाग उत्तर प्रदेश के तत्वावधान में एमएलके पीजी कॉलेज में चल रहे सात दिवसीय ग्रीष्मकालीन नि:शुल्क कार्यशाला के पांचवें दिन भाषण कौशल कार्यशाला आयोजित की गई। शुक्रवार को आयोजित कार्यशाला में प्रतिभागियों को भाषण कौशल के बारे में विधिवत जानकारी दी गई। महाविद्यालय प्राचार्य प्रो. जेपी पाण्डेय के निर्देशन व एसोसिएट एनसीसी ऑफिसर के संयोजन में बौद्ध धर्म की संस्कृति का भारत और विश्व पर प्रभाव विषय पर भाषण कौशल कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में मुख्य वक्ता डॉ वंदना सिंह ने प्रतिभागियों को भाषण कौशल की बारीकियों से परिचित कराया। उन्होंने कहा कि भाषण कौशल कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य प्रतिभागियों में अपनी बात प्रभावी ढंग से रखने, आत्मविश्वास से बोलने और अपनी बात को स्पष्ट रूप से समझाने की क्षमता विकसित करना है।
यह कार्यशाला प्रतिभागियों को सार्वजनिक भाषणों की तैयारी, प्रस्तुति और डिलीवरी के लिए आवश्यक तकनीकों से परिचित कराती है, जिससे वे अपनी बात को प्रभावी ढंग से रख सकें। इसके साथ-साथ प्रतिभागियों को सार्वजनिक भाषणों में सहज और आत्मविश्वास से पेश होने के लिए प्रेरित करने के साथ-साथ प्रभावी भाषणों की संरचना, विचारों को व्यवस्थित करना और दर्शकों को आकर्षित करने के तरीके सिखाना है। इस दौरान कई प्रतिभागियों ने अपने-अपने विचार व्यक्त किए। कार्यशाला के सफल आयोजन में संजीत गुप्ता, उज्ज्वल चौहान, उदित व आशीष सोनी आदि का सराहनीय योगदान रहा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।