मरका में दो-दो दिन के अंतराल में तीन घरों में चोरी
Banda News - बांदा। संवाददाता मरका थानाक्षेत्र के तीन अलग-अलग गांवों में दो-दो दिन के अंतराल में

बांदा। संवाददाता मरका थानाक्षेत्र के तीन अलग-अलग गांवों में दो-दो दिन के अंतराल में तीन घरों में बदमाशों ने चोरी की वारदातों को अनजाम दिया। मरका गांव हुई चोरी में संलिप्त फतेहपुर के तीन आरोपितों को गिरफ्तार करते हुए माल बरामद कर लिया गया है। औगासी और खरौली ताला में हुई चोरी का अब तक खुलासा नहीं हो पाया है। मरका थानाक्षेत्र के औगासी गांव निवासी सन्तराम के घर में देर रात दीवाल फांदकर घुसे चोर सोने-चांदी के जेवरात व 20 हजार रुपया नकद चोरी कर ले गए। वारदात पांच मई की है। वहीं, ठीक दो दिन बाद थानाक्षेत्र के खरौली ताला गांव निवासी फूलचन्द्र के घर भी चोरी की वारदात हुई।
घर के दरवाजे की कुंडी काटकर चोर बक्से में रखे जेवरात उठा ले गए। वारदात सात मई की रात हुई थी। दोनों पीड़ितों की तहरीर पर अज्ञात चोरों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज हुई है। दोनों वारदात से पहले तीन मई की रात ग्राम मरका निवासी रेनुका देवी पत्नी रामरूप निषाद के घर चोरी हुई थी। रेनुका के घर में हुई वारदात में शामिल आरोपितों जनपद फतेहपुर के ललौली थानाक्षेत्र के हरियापुर निवासी सूरज उर्फ ननका पुत्र रामसजीवन, पंकज उर्फ छोटू पुत्र रामधनी प्रजापति और नरेन्द्र पटेल उर्फ मोदी पुत्र शिवकरन को गिरफ्तार किया है। आरोपितों के पास से चोरी किए जेवरात बरामद हुए हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।