Father Commits Suicide Daughter Files Complaint Against Mother and Her Lover for Inciting Suicide पिता की मौत पर बेटी ने मां और उसके प्रेमी पर कराई रिपोर्ट, Banda Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBanda NewsFather Commits Suicide Daughter Files Complaint Against Mother and Her Lover for Inciting Suicide

पिता की मौत पर बेटी ने मां और उसके प्रेमी पर कराई रिपोर्ट

Banda News - बांदा। संवाददाता पिता ने मां और उसके प्रेमी के उकसाने पर फांसी लगाकर खुदकुशी

Newswrap हिन्दुस्तान, बांदाThu, 8 May 2025 10:47 PM
share Share
Follow Us on
पिता की मौत पर बेटी ने मां और उसके प्रेमी पर कराई रिपोर्ट

बांदा। संवाददाता पिता ने मां और उसके प्रेमी के उकसाने पर फांसी लगाकर खुदकुशी की थी। इसके साक्ष्य देते हुए बेटी ने डीआईजी से फरियाद की, जिसपर दोनों आरोपितों के खिलाफ आत्महत्या को उकसाने का मामला दर्ज हुआ। शहर कोतवाली क्षेत्र में परशुराम तालाब के पास रहनेवाली सरिता वर्मा उर्फ श्वेता वर्मा के मुताबिक, माता पिता सूरत में मजदूरी करते थे। पिता अक्टूबर 2024 में दीपावली पर बांदा आए और तीन नवंबर को फिर सूरत चले गये थे। सूरत में मां गुड़िया और उसके प्रेमी गोपाल दास उर्फ पुतुवा ने पिता को बेरहमी से मारापीटा। उनकी हत्या करने की योजना बनायी।

पिता किसी प्रकार वहां से बचकर 15 वर्षीय भाई शिवम, 12 वर्षीय राज और पांच वर्षीय जिगर को लेकर बांदा आए। मां और उनका प्रेमी लगातार पिता को जान से मारने की धमकी देते थे। इस साल छह फरवरी को गोपाल दास उर्फ पुतुवा ने फोन करके गाली गलौज की और जान से मारने की धमकी दी। 21 फरवरी को मां और उसके प्रेमी ने फोनकर धमकाते हुए आत्महत्या के लिए पिता को उकसाया। दोपहर में पिता ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। धमकी और आत्महत्या को उकसाने की रिकार्डिंग लेकर लेकर श्वेता डीआईजी के पास पहुंची, जिनके आदेश पर गुड़िया और उसके प्रेमी के खिलाफ आत्महत्या को उकसाने की रिपोर्ट शहर कोतवाली में दर्ज हुई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।