साइकिल सवार को टक्कर मार बाइक पोल से भिड़ी, एक की मौत
Banda News - बांदा। संवाददाता साइकिल सवार को टक्कर मारने के बाद बाइक सड़क किनारे लगे पोल

बांदा। संवाददाता साइकिल सवार को टक्कर मारने के बाद बाइक सड़क किनारे लगे पोल से जा भिड़ी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने साइकिल सवार और बाइक सवार दो घायलों को सीएचसी ले गए। जहां डॉक्टरों ने देखते ही बाइक सवार एक युवक को मृत घोषित कर दिया। उसका साथी गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज रेफर है।
बिसंडा थानाक्षेत्र के कोर्राखुर्द गांव निवासी 35 वर्षीय प्रमोद बुधवार दोपहर अपने पड़ोसी 26 वर्षीय सोनू पटेल के साथ बाइक से बबेरू जा रहा था। बबेरू के कोर्रम गांव के पास समाने से आए 16 वर्षीय साइकिल सवार प्रमोद को टक्कर मारते हुए बाइक सड़क किनारे लगे बिजली के पोल से भिड़ गई। बाइक सवार दोनों युवक घायल हो गए। ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने साइकिल सवार और बाइक सवार दोनों घायलों को सीएचसी बबेरू में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने देखते ही प्रमोद को मृत घोषित कर दिया। सोनू को गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। घरवालों ने उसे यहां लाकर भर्ती कराया। मृतक के परिजनों ने बताया कि प्रमोद अपने पिता की इकलौती संतान था। दो वर्ष पहले उसकी मां की सड़क हादसे मे मौत हो गई थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।