बच्चों ने पर्यावरण संरक्षण की शपथ ली
Prayagraj News - महावीर पब्लिक स्कूल अबूसा, सरायइनायत में विश्व पृथ्वी दिवस पर विद्यार्थियों को पर्यावरण संरक्षण की शपथ दिलाई गई। प्रधानाचार्या प्रज्ञा पांडेय ने कहा कि पृथ्वी हमारी धरोहर है और इसे बचाना हमारा कर्तव्य...

महावीर पब्लिक स्कूल अबूसा, सरायइनायत में विश्व पृथ्वी दिवस पर विद्यार्थियों को पर्यावरण संरक्षण की शपथ दिलाई गई। शिक्षक शुभम दुबे ने विद्यार्थियों, शिक्षकों और कर्मचारियों को पौधरोपण, जल संरक्षण और प्लास्टिक मुक्त धरती रखने की शपथ दिलाई। प्रधानाचार्या प्रज्ञा पांडेय ने कहा कि पृथ्वी हमारी धरोहर है। इसे बचाना न केवल हमारा कर्तव्य है बल्कि भविष्य की पीढ़ियों के लिए उपहार भी है। शिक्षक अवनीश गर्ग, नवीन तिवारी, अजीत मिश्रा, विमल यादव, अमला शंकर यादव, राजीव पाठक, अगम मल्होत्रा, राजेंद्र, नीतीश, अमन सिंह, संयोगिता, पूनम, श्रेया सिंह, प्रज्वल आदि उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।