सात नामजद व सात अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट
Banda News - बांदा। संवाददाता कमासिन थानाक्षेत्र के गांव रानीपुर निवासी श्यामनारायन के मुताबिक, सुबह करीब छह

बांदा। संवाददाता कमासिन थानाक्षेत्र के गांव रानीपुर निवासी श्यामनारायन के मुताबिक, सुबह करीब छह बजे पत्नी सीता देवी उर्फ इंद्रकली खेत जा रही थी। तभी गांव का चुनकौना उर्फ राजकुमार अपने तीनों बेटे बुद्धा, भोले उर्फ भोला, कमाल, बहू सोना व साथी माताबदन उर्फ रज्जन सम्पति हड़पने की नीयत से खेत पहुंचे। सोना ने पत्नी के सिर पर हंसिए से हमला कर दिया। माताबदन ने लाठी से हमला कर दिया। जिससे वह चक्कर खाकर गिर गई। तभी बेटी राधा व लक्ष्मी, बेटा कुलदीप व दामाद विपिन सिंह बीचबचाव के लिए दौड़े तो उनसे भी मारपीट की। जान से मारने की धमकी देते हुए चले गए। पीड़िता ने सात नामजद व सात अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।