Barabanki Hospital Overwhelmed by Rising Heat-Related Illnesses कम पड़े बेड-स्ट्रेचर, कोई गोद में लेकर बच्चों का कराहता रहा, Barabanki Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBarabanki NewsBarabanki Hospital Overwhelmed by Rising Heat-Related Illnesses

कम पड़े बेड-स्ट्रेचर, कोई गोद में लेकर बच्चों का कराहता रहा

Barabanki News - बाराबंकी में गर्मी के कारण जिला अस्पताल में मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। इमरजेंसी में बिस्तरों की कमी के कारण एक बिस्तर पर दो मरीजों को भर्ती किया गया। डायरिया और बुखार से पीड़ित कई मरीजों का...

Newswrap हिन्दुस्तान, बाराबंकीThu, 10 April 2025 01:32 AM
share Share
Follow Us on
कम पड़े बेड-स्ट्रेचर, कोई गोद में लेकर बच्चों का कराहता रहा

बाराबंकी। भीषण गर्मी के कारण बीमारियां तेजी से फैल रही हैं। इसका असर जिला अस्पताल में बुधवार को देखने को मिला। इमरजेंसी में हालात बद्तर नजर आए। बेड कम पड़ने पर एक बेड पर दो-दो मरीजों को भर्ती करना पड़ा। इस दौरान कोई नीचे बैठा तड़फता दिखा तो कोई बच्चे को गोद में लेकर इलाज कराता नजर आए। बुधवार को डायरिया की चपेट में आए 13 मरीजों को भर्ती कर उपचार किया जा रहा था। अस्पताल में फैली अव्यवस्थाओं से मरीज परेशान दिखे। उधर, जिला अस्पताल की ओपीडी में भी भारी भीड़ से अव्यवस्था नजर आई। जिला अस्पताल की इमरजेंसी में बुधवार को 193 मरीज इलाज कराने पहुंचे। इसमें से गंभीर हालत में मिले 48 मरीजों को भर्ती कर इलाज शुरू किया गया। मुहारीपुर की उर्मिला देवी (55) ने बताया कि वह बीते तीन दिनों से तेज बुखार से परेशान हैं। बुधवार की सुबह अचानक से उल्टी दस्त शुरू हुए। हालात बिगड़ने पर उन्हें इमरजेंसी में भर्ती कराया गया। वहीं लखपेड़ाबाग निवासी विकास (31), बड़ेल निवासी सना (13), लक्ष्मीनगर निवासी जूली (22) व मंझपुरवा निवासी मालती यादव (72) डायरिया से पीड़ित होने पर भर्ती किया गया। वहीं तेज बुखार से पीड़ित दो बच्चों को एक ही बेड पर भर्ती करना पड़ा। पीरबटावन निवासी अतीक को बेड न मिलने पर पिता गोद में लेकर फर्श पर बैठ इलाज कराते नजर आए। पांच स्ट्रेचरों पर भी मरीजों को लेटा कर ग्लूकोज चढ़ाया जा रहा है। ईएमओ ने कहा कि 40 बेड की इमरजेंसी में भारी संख्या में मरीजों के आने से अव्यवस्था हो जाती है। सामान्य मरीजों को दवाएं देकर घर भेजा गया है और तीन मरीजों की हालत ज्यादा नाजुक होने पर लखनऊ रेफर किया गया।

ओपीडी के लिए हुए 1587 मरीजों का पंजीकरण: जिला अस्पताल में इन दिनों मरीजों की तादात दिन ब दिन बढ़ती जा रही है। 1237 नए मरीजों का पंजीकरण हुआ वहीं 350 मरीज पुराने पर्चे पर इलाज कराने पहुंचे। कक्ष संख्या 12 में फिजीशिएन डॉ. राजेश कुशवाहा ने बताया कि 297 मरीजों की ओपीडी की गई। जिसमें बुखार, पेट दर्द व उल्टी दस्त के मरीजों की संख्या ज्यादा रही। डेंगू, मलेरिया व अन्य जांच के लिए 103 मरीजों की खून जांच कराई गई। मरीजों को साफ सफाई रखने और मच्छरों से बचाव के लिए सलाह दी गई है। कक्ष संख्या एक में चर्म रोग विशेषज्ञ डॉ. एसपी यादव ने बताया कि गर्मी पर त्वचा रोग की समस्या तेजी से बढ़ने लगती है। बुधवार को ओपीडी में आए 214 मरीजों का उपचार कर दवाएं दी गई। जिला अस्पताल में दवा वितरण कक्ष से लेकर पैथोलॉजी, एक्सरे कक्ष व अल्ट्रासाउंड कक्ष के बाहर मरीजों की भीड़ लगी है। दवा लेने के लिए मरीज घंटो लाइन में लगे रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।