Barabanki Market Faces Traffic Jam and Lack of Facilities Urgent Solutions Needed बोले बाराबंकी: बाजार में बुनियादी सुविधाएं तक नहीं, Barabanki Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBarabanki NewsBarabanki Market Faces Traffic Jam and Lack of Facilities Urgent Solutions Needed

बोले बाराबंकी: बाजार में बुनियादी सुविधाएं तक नहीं

Barabanki News - बाराबंकी के मुख्य बाजार में जाम और सुविधाओं की कमी से व्यापारी और ग्राहक परेशान हैं। नाका सतरिख से दर्पण सिनेमा तक की सड़क पर अव्यवस्था और पार्किंग की कमी के कारण ग्राहक लखनऊ की बाजारों की ओर रुख कर...

Newswrap हिन्दुस्तान, बाराबंकीMon, 14 April 2025 01:21 AM
share Share
Follow Us on
बोले बाराबंकी: बाजार में बुनियादी सुविधाएं तक नहीं

बाराबंकी। बाराबंकी नगर पालिका 29 वार्डों में फैली है। मगर आसपास की ग्राम सभाएं भी तेजी से होती प्लाटिंग के कारण नई-नई कालोनी में तब्दील होती जा रही हैं। शहर के लोगों के लिए आन लाइन के साथ खरीदारी का एक मात्र जरिया है नाका सतरिख से लेकर धनोखर होते हुए दर्पण सिनेमा तक का मुख्य बाजार। कई पुरानी यादों को संयोए उक्त बाजार में व्यापारी हो या ग्राहक सभी के लिए कोई सुविधाएं नहीं है। जिससे हालत यह हो रही है कि ग्राहकों का रुझान शहर की बाजार के बदले लखनऊ की बाजारों की ओर होने लगा है। दुकान के बाहर बाइक, फिर ठेले और फिर ई रिक्शे नतीजा जाम ही जाम : शहर के मुख्य बाजार में अगर हैदरगढ़ रोड की लक्ष्मण पुरी कालोनी, दशहराबाग आदि मोहल्लों के निवासियों को जाना हो तो नाका सतरिख से जाना टेढ़ी खीर है। अगर आवास विकास कालोनी, सिविल लाइन्स, पुलिस लाइन आदि मोहल्लों में रहने वाले को शहर की मुख्य बाजार में जाना होता है तो लइया मंडी के आगे का रास्ता काफी संघर्षपूर्ण होता है। जी हां, कुछ ऐसे ही हालात हैं मुख्य व पुरानी बाजार का। इस पुराने बाजार में जाम की स्थिति यह है कि चार पहिया वाहन लाने वाला इसे अपराध मान लेता है और दोपहिया वाहन वाला किसी प्रकार रेंगते हुए आगे बढ़ता है।

नाका सतरिख से धनोखर तक दुकानदारों में अतिक्रमण की होड़ मची है। इन दुकानों के बाहर लोगों के दोपहिया वाहन। इसके बाद दर्जनों ठेले वाले मंडराते रहते हैं। कोई चाट बताशा बेचता नजर आता है तो कोई सब्जी आदि। कुछ ऐसी ही स्थिति धनोखर से लेकर दर्पण सिनेमाहाल तक का है। दुकानदारों का कहना है कि उक्त मार्ग पर लगने वाले जाम के कारण ग्राहकों में तीस से चालीस प्रतिशत कमी आई है। सर्राफा कारोबारी कहते हैं कि दुकानों के आगे ग्राहकों की बाइक खड़ी रहती है, इसके बाद ई रिक्शा आकर जगह-जगह खड़े रहते हैं। जिससे जाम लगता है और ग्राहक नहीं आते हैं।

सार्वजनिक शौचालय व लघुशंका स्थल न होना परेशानी : नाका सतरिख चौराहे से लेकर धनोखर और वहां से घंटाघर होते हुए दर्पण सिनेमा हाल तक की सबसे पुरानी बाजार के दुकानदार काफी परेशान हैं। उनका कहना है कि वर्षों से मांग की जा रही है कि बाजार के आसपास कोई सार्वजनिक शौचालय बना दिया जाए। मगर कोई सुनवाई नहीं होती है। दुकानदारों का कहना था कि हम लोगों के घर आसपास हैं तो हम दुकानें छोड़कर मजबूरी में शौचालय के लिए घर चले जाते हैं। मगर उन ग्राहकों खासतौर महिलाओं को काफी परेशानी होती है। क्योंकि सुदूर ग्रामीण क्षेत्र में सुबह से ही बस आदि पकड़कर महिलाएं खरीदारी करने आती हैं। मगर बाजार में शौचालय की कोई व्यवस्था नहीं होने से वह परेशान होती हैं। दुकानदारों ने कहा लघुशंका स्थल तक नहीं बनाया गया है। ऐसे में ग्राहक गलियों में खाली पड़े प्लाटों का प्रयोग करते हैं। जिसके कारण आसपास रहने वालों से उनका विवाद भी अक्सर होता रहता है।

पार्किंग की व्यवस्था हो जाए तो जाम से मिले मुक्ति :दुकानदारों ने कहा कि जाम के कारण व्यापार बुरी तरह प्रभावित हो रहा है। स्थिति यह है कि वर्षों से उनकी दुकानों पर आने वाले ग्राहक अब नहीं आते हैं। क्योंकि सभी का एक ही सवाल होता है कि आपके यहां आएंगे तो जाम के कारण बहुत परेशानी उठानी पड़ेगी। इसके बाद वह कहते हैं कि कार कहां खड़ी होगी या फिर बाइक कहां खड़ी करेंगे। दुकानदारों ने कहा कि ई रिक्शे को वन वे करने की कवायद काफी दिनों से हो रही है मगर कोई कार्ययोजना का अनुपालन आज तक नहीं हुआ है। व्यापारियों ने बताया कि नाका सतरिख से लेकर धनोखर और फिर दर्पण सिनेमाहाल तक पांच सौ से अधिक ई रिक्शा सड़क पर ही मंडराते रहते हैं। जिससे जाम लगता है।

जिसके कारण जाम की स्थिति विकराल हो जाती है। इसके अलावा दोपहिया व चार पहिया वाहनों के लिए पार्किंग की कोई व्यवस्था नहीं है। ऐसे में अगर पार्किंग की व्यवस्था हो जाए तो कम से कम जाम से कुछ निजात लोगों को मिल जाए और हमारा व्यवसाय बढ़ जाए।

शहर में अतिक्रमण हटाने को लेकर जल्द ही रोस्टर बनाया जाएगा। ई रिक्शा को लेकर योजना तैयार है। मुख्य बाजार में वन वे किया जाएगा। इसमें बाजार की ओर ई रिक्शा सिर्फ जा सकेंगे वापस उन्हें अन्य रास्तों से जाना पड़ेगा। शीघ्र ही बाजार की समस्याओं का समाधान कर दिया जाएगा। बाजार में पेयजल की व्यवस्था को लेकर खराब पड़े हैंडपम्पो को चिहि्नत करने के निर्देश नगर पालिका को दिया जाएगा। इसके साथ ही साफ सफाई की व्यवस्था का भी निरीक्षण किया जाएगा। खान पान की सामग्री रखने वाले दुकानदार अपनी अपनी दुकान के आगे कूड़दान रखे तो कूड़ा सड़कों पर नहीं फैलेगा, और सफाई व्यवस्था ठीक रहेगी।

-आनन्द तिवारी, एसडीएम सदर

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।