व्यापारियों के सुझावों को प्राथमिकता दें अधिकारी: सतीश शर्मा
Barabanki News - बाराबंकी में जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी की अध्यक्षता में उद्योग बंधु व श्रम बंधु की बैठक हुई। राज्यमंत्री सतीश चंद्र शर्मा ने व्यापारियों के सुझावों पर कार्रवाई का आश्वासन दिया। बैठक में ई-रिक्शा से...

बाराबंकी। लोक सभागार में आयोजित उद्योग बंधु व श्रम बंधु की बैठक जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी की अध्यक्षता में हुई। बैठक में मुख्य अतिथि राज्यमंत्री सतीश चन्द्र शर्मा उपस्थित रहे। व्यापारियों ने कस्बों में ई-रिक्शा से जाम, सार्वजनिक शौचालयों की कमी समेत कई मुद्दे रखे। मंत्री ने व्यापारियों के सुझावों को प्राथमिकता के आधार पर पूरा कराने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी व इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के चेयरमैन कैप्टेन राजेश तिवारी ने पुष्प गुच्छ एवं स्मृति चिह्न देकर राज्यमंत्री सतीश चंद्र शर्मा का स्वागत किया। बैठक में व्यापार मंडल द्वारा शहर में बैटरी रिक्शा से उत्पन्न समस्याओं को बताया गया। शहर में होने वाली समस्याओं में सार्वजनिक शौचालय, पिंक शौचालय, फतेहपुर में दिन में ट्रकों द्वारा शहर जाम के बिंदु रखे गए। मंत्री श्री शर्मा ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि यथा शीघ्र निस्तारण किया जाए। श्रम बंधु में अधिकारियों को श्रमिकों के अधिकाधिक पंजीकरण निर्देशित किया। जिससे श्रमिकों को लाभ मिल सके। उद्योग बंधु की बैठक का संचालन आशुतोष श्रीवास्तव उपायुक्त उद्योग ने किया। जिसमें चेयरमैन इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन द्वारा फायर स्टेशन के लिए आवासीय भवन, सीवेज लाइन की व्यवस्था, माती औद्योगिक क्षेत्र में नाला, ई एसआईसी हॉस्पिटल व डिस्पेंसरी के मुद्दे रखे। डीएम ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि मुद्दों पर आवश्यक कार्यवाही शीघ्र करें। ईएसआईसी के मेडिकल ऑफिसर ने बताया कि इमरजेंसी में शेरवुड हॉस्पिटल में लाभार्थियों द्वारा इलाज प्राप्त किया जा सकता है जो कि ईएसआईसी द्वारा संबद्ध है। रामसनेहीघाट में विकसित हो रहे औद्योगिक क्षेत्र की चर्चा मंत्री ने किया। आईआईए चेयरमैन व उपस्थित उद्यमियों द्वारा बताया गया कि अब तक 240 एकड़ जमीन पर उद्योग लगाने के लिए इंटरेस्ट प्राप्त हो चुके हैं। जमीन के रेट पर चर्चा में मंत्री ने बताया अन्य औद्योगिक क्षेत्रों की तुलना में यहां के रेट कम रहेंगे एवं ले आउट का कार्य शीघ्र पूरा किया जाएगा। बैठक में विधु गुप्ता, प्रमोद वैश्य,प्रदीप जैन, अभिषेक पाठक, दिलीप सतीजा, नमन जैन, मयंक गुप्ता आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।