साइबर अपराध से बचने का तरीका छात्रों को बताया
Barabanki News - बाराबंकी में साइबर सेल टीम ने टीआरसी महाविद्यालय में साइबर अपराध और सुरक्षा के लिए जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया। छात्रों को बताया गया कि बैंक केवाईसी के लिए व्यक्तिगत जानकारी नहीं मांगते और अज्ञात...

बाराबंकी। साइबर सेल टीम ने सतरिख के टीआरसी महाविद्यालय में साइबर अपराध व बचाव के लिए जागरुकता कार्यक्रम किया। इस दौरान छात्रों को बताया कि बैंक द्वारा कभी भी केवाईसी अपडेट कराने के लिए मोबाइल फोन से व्यक्तिगत जानकारी, ओटीपी नहीं मांगा जाता है। किसी भी वेबसाइट पर व्यक्तिगत जानकारी साझा करने से पहले अच्छी तरह से जांच कर लें, कस्टमर केयर का नम्बर आधिकारिक वेबसाइट से ही प्राप्त करें। इसके अलावा अज्ञात व्यक्ति व मोबाइल नम्बर द्वारा भेजे गए लिंक को क्लिक न करें। इस मौके पर निरीक्षक संजीव कुमार यादव, दरोगा इफलाक अहमद खान, आरक्षी राजन यादव व पंकज यादव मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।