Fatal Truck Collision on Purvanchal Expressway Driver Dies Cleaner Injured खड़े ट्रक में पीछे से टकराया ट्रक, चालक की मौत, खलासी गंभीर, Barabanki Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBarabanki NewsFatal Truck Collision on Purvanchal Expressway Driver Dies Cleaner Injured

खड़े ट्रक में पीछे से टकराया ट्रक, चालक की मौत, खलासी गंभीर

Barabanki News - सुबेहा के बली गेरावां गांव के निकट पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर एक तेज रफ्तार ट्रक ने खड़े ट्रक में टक्कर मारी। इस हादसे में चालक राकेश कुमार की मौत हो गई जबकि क्लीनर दिनेश गंभीर रूप से घायल हो गया।...

Newswrap हिन्दुस्तान, बाराबंकीSat, 12 April 2025 07:21 PM
share Share
Follow Us on
खड़े ट्रक में पीछे से टकराया ट्रक, चालक की मौत, खलासी गंभीर

सुबेहा। क्षेत्र के बली गेरावां गांव के निकट पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के किनारे खड़े ट्रक में शनिवार की सुबह तेज रफ्तार ट्रक टकरा गया। इसमें चालक व खलासी गंभीर रूप से घायल हो गए। घाायलों को सीएचसी शुकुल बाजार पहुंचाया गया। यहां पर डॉक्टर ने चालक को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है। मृतक अयोध्या जिले का निवासी था। सूचना पर मृतक के परिजन भी अस्पताल पहुंच गए थे। बली गेरावां गांव के निकट पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के किनारे खड़े ट्रक में शनिवार सुबह मौरंग लादकर अयोध्या की ओर जा रहा ट्रक पीछे से टकरा गया। इस हादसे में ट्रक चालक राकेश कुमार पुत्र रामअचल व बगल में सो रहा क्लीनर दिनेश पुत्र सुभाष चन्द्र निवासी ग्राम पलिया लुहानी थाना इनायतनगर जनपद अयोध्या घायल हो गए। हादसे में ट्रक का केबिन पूरी तरह क्षति ग्रस्त हो गया था। जिसमें घायल चालक व क्लीनर फंस गए थे। हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। लोगों ने काफी मशक्कत के बाद केबिन से दोनों घायलों को निकाला। हालत गंभीर होने पर लोगों ने दोनों घायलों को अचेत अवस्था में आनन-फानन में अमेठी जनपद के सीएचसी बाजार शुकुल भेजा गया। जहां चिकित्सकों ने चालक राकेश कुमार को मृत घोषित कर दिया।

ट्रक के मालिक ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त दोनों गाड़ियां उन्हीं की है। ट्रक फतेहपुर से अयोध्या के लिए मौरंग लेकर आ रहे थे। सुबेहा थाना प्रभारी कृष्णकांत सिंह ने बताया कि खड़े ट्रक में पीछे से ट्रक टकराया था। इसमें चालक की मौत हो गई है। शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। क्लीनर को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दुर्घटना ग्रस्त दोनों ट्रकों को एक्सप्रेस वे से हटाया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।