Tragic Suicides of Two Young Students in Faizullaganj and Ashok Vihar डीफार्मा छात्र समेत दो ने लगाई फांसी, Lucknow Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsTragic Suicides of Two Young Students in Faizullaganj and Ashok Vihar

डीफार्मा छात्र समेत दो ने लगाई फांसी

Lucknow News - फैजुल्लागंज व पारा के अशोक विहार में हुई घटना लखनऊ, संवाददाता। फैजुल्लागंज में शुक्रवार रात

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊSat, 12 April 2025 07:23 PM
share Share
Follow Us on
डीफार्मा छात्र समेत दो ने लगाई फांसी

फैजुल्लागंज में शुक्रवार रात डीफार्मा छात्र सुशील मौर्य (19) ने फांसी लगा ली। शव फंदे से लटका देख परिवार वालों के होश उड़ गए। आत्महत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। वहीं, पारा के अशोक विहार में मुस्कान शर्मा (19) ने फांसी लगा ली। फैजुल्लागंज निवासी फैब्रिक्रेटर संजय कुमार परिवार के साथ रहते हैं। संजय कुमार के मुताबिक बेटा सुशील मौर्य (19) महर्षि विश्वविद्यालय से डीफार्मा की पढ़ाई कर रहा था। शुक्रवार रात खाना खाने के बाद सुशील अपने कमरे में सोन चला गया। परिवार वाले सुबह उठे तो वह अपने कमरे में नहीं था। परिवार वाले बेटे को खोजते हुए दूसरे मंजिल पर गए तो वह किचन में पंखे के लिए लगे कुंडे से दुपट्टे के फंदे के सहारे लटका हुआ था। आनन-फानन में उसे फंदे से उतारकर ट्रामा सेंटर ले गए। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिवार में मां व बड़ा भाई सुधीर है।

पिता की डांट से आहत छात्रा ने फांसी लगाई

पारा के अशोक विहार कॉलोनी में मुस्कान शर्मा (19) ने फांसी लगा ली। इस समय वह 12वीं की परीक्षा पास कर घर पर रही थी। अशोक विहार कॉलोनी निवासी राजेश्वर शर्मा ग्रिल की दुकान चलाते हैं। बेटी मुस्कान शर्मा (19) को किसी बात को लेकर पिता ने डांट दिया था। रात में सभी लोग खाना खाकर सोने चले गए। शनिवार सुबह मुस्कान काफी देर बाद भी कमरे से बाहर नहीं निकली। परिवार वाले बेटी को जगाने गए तो कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था। कई आवाज देने के बाद भी कोई जवाब नहीं मिला। दरवाजा तोड़कर भीतर गए तो मुस्कान पंखे से दुपट्टे के फंदे के सहारे लटकी हुई थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।