सड़क हादसों में सगे भाइयों समेत चार घायल
Barabanki News - बाराबंकी में नगर कोतवाली और फतेहपुर थाना क्षेत्रों में अलग-अलग सड़क हादसों में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को सीएचसी फतेहपुर और जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फतेहपुर में बाइक और...

बाराबंकी। नगर कोतवाली व फतेहपुर थाना क्षेत्रों में हुए अलग-अलग सड़क हादसों में सगे भाईयों समेत चार लोग गंभीर घायल हो गए। घायलों को सीएचसी फतेहपुर व जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अज्ञात वाहन चालक में मारी टक्कर: फतेहपुर थाना क्षेत्र में झांसापुरवा गांव में पास रविवार की रात किसी वाहन चालक ने बाइक में टक्कर मार दी। इसमें बाइक सवार देशराज निवासी ग्राम मुडेरी व इनका भाई पृथ्वी पाल घायल हो गए। घायलों को सीएचसी फतेहपुर में भर्ती कराया गया। पृथ्वीपाल की हालत गंभीर होने पर डाक्टर ने उसे जिला अस्पताल रेफर किया है।
आमने सामने टकराई कार व टेंपो: नगर कोतवाली क्षेत्र में देवा रोड स्थित ओवर ब्रिज पर रविवार की रात कार चालक ने सामने से आ रहे टेम्पों में टक्कर मार दी। इस हादसे में टेम्पो चालक शिवबरन सिंह यादव निवासी ग्राम जाफरपुर थाना देवा व प्रमोद यादव निवासी ग्राम अहिरनपुरवा थाना कोतवाली नगर घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने कार चालक को हिरासत में लिया है। कार नवनीत मिश्र पुत्र अजय मिश्र निवासी ग्राम रहरिया थाना फतेहपुर चला रहा था। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।