फार्म हाउस में घुसे बदमाशों ने मलिक और चौकीदार को पीट कर करीब 10 लाख के नगदी जेवर और कर लूटा
Barabanki News - रामनगर के जुरौड़ा गाँव में एक फार्म हॉउस पर बदमाशों ने धावा बोला। उन्होंने फार्म मालिक आशीष वर्मा और उनके नौकर की पिटाई कर तीन लाख की नगदी, जेवरात और कार लूट ली। पुलिस ने जांच शुरू की और घायलों को लखनऊ...

रामनगर (बाराबंकी)। थाना क्षेत्र के जुरौड़ा गांव के बाहर एक फार्म हॉउस पर बदमाशों ने बुधवार की रात को धावा बोला। फार्म मालिक व उनके नौकर की पिटाई कर एक कार, जेवर व तीन लाख की नगदी लूट ले गए। सूचना पर एसपी, एसओजी टीम व डॉग स्क्वायड मौके पर पंहुचे और जांच पड़ताल की। दोनों घायलों को जिला अस्पताल से लखनऊ रेफर कर दिया गया है। रामनगर सूरतगंज मार्ग पर जुरौड़ा गाँव है। गांव के बाहर दिल्ली निवासी आशीष वर्मा (40) करीब तीस बीघा जमीन बीस साल के लिए किराए पर एग्रीमेंट कराकर पशुपालन व मुर्गी पालन करते थे। वही दो कमरे व आगे टिन रखकर रहते भी थे। बुधवार की रात करीब दो बजे अज्ञात बदमाश उनके फार्म हॉउस में घुसे और बाहर लेटे नौकर अजय (30) निवासी बिहार को डंडों से मारने लगे। जिससे उसका सिर फट गया। यही नही बदमाश कमरा खुलवाकर अंदर भी घुसे और मालिक आशीष वर्मा को भी मार-पीटकर लहूलुहान कर दिया। उसकी पत्नी खुशबु वर्मा ने बताया कि तीन लाख रुपए रखा था, बदमाश उसे ले गए। इसके साथ ही उसके सोने चांदी के कीमती गहने भी ले गए। जाते-जाते उनकी बैगनआर कार भी बदमाश लेकर चले गए। उसने बताया कि बदमाशों की संख्या चार थी और वह हाथ में डंडा व तमंचा लिए थे। बदमाशों ने बाहर बड़ा गेट लगा था उसे भी तोड़ डाला। बदमाशों के जाने के बाद सभी ने हल्ला मचाया तो गाँव तक आवाज गई और लोग मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने सुबह पांच बजे घायल फार्म हाउस मालिक और उसके चौकीदार को को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा। जहां डॉक्टरों ने उनकी हालत गंभीर देखकर दोनों को लखनऊ रेफर कर दिया। घटना की सूचना पाकर एसपी के साथ एसओजी टीम मौके पर पहुंची। जिला मुख्यालय से डॉग स्क्वायड ने भी पहुंच कर जांच पड़ताल की। पुलिस ने वंहा लगे सी सी कैमरो को जब देखा तो डीवीआर भी गायब था। इधर उधर तथा गाँव के अन्य रास्तो पर पुलिस ने कुत्ते को भेजा मगर कोई सुराग हाथ नहीं लगा। इस घटना को लेकर गांव में दहशत व्याप्त हो गई है। कोतवाल ने बताया कि लूट का मुकदमा दर्ज कर बदमाशों की तलाश में पुलिस टीमें लगी हुई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।