All India Muslim Jamaat s President Supports Anti-Terrorism Movement Calls Islam a Religion of Peace आतंकवाद का जड़ से हो खत्मा, आंदोलन का ऐलान , Bareily Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBareily NewsAll India Muslim Jamaat s President Supports Anti-Terrorism Movement Calls Islam a Religion of Peace

आतंकवाद का जड़ से हो खत्मा, आंदोलन का ऐलान

Bareily News - बरेली में आल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने जुमे की नमाज के दौरान इस्लाम को आतंकवाद से न जोड़ने की अपील की। उन्होंने कहा कि आतंकवाद एक बीमारी है और इसका खात्मा...

Newswrap हिन्दुस्तान, बरेलीSat, 24 May 2025 06:03 AM
share Share
Follow Us on
  आतंकवाद का जड़ से हो खत्मा, आंदोलन का ऐलान

बरेली, वरिष्ठ संवाददाता। आल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने शुक्रवार को अंगूरी मस्जिद में जुमे की नमाज पढ़ाई। तकरीर करते हुए उन्होंने कहा कि इस्लाम को आतंकवाद से नहीं जोड़ना चाहिए, इस्लाम अमन व शांति का मजहब है। आतंकवाद एक बीमारी है, इसका खात्मा बहुत जरूरी है। सुन्नी सूफी बरेलवी मुसलमान पूरे भारत में आतंकवाद के खिलाफ आंदोलन चलाएंगे। इसकी रणनीति बनाकर जल्द महत्वपूर्ण घोषणा करेंगे। मौलाना शहाबुद्दीन बोले- आतंकवाद के खिलाफ भारत सरकार के द्वारा छेड़े गए मुहिम का हम खुलकर समर्थन करते हैं। कुरआन में कहा गया है कि एक निर्दोष व्यक्ति की हत्या करना पूरी मानवता की हत्या करने के समान है।

पैगंगर-ए-इस्लाम ने शांति और सद्भाव और भाईचारे का संदेश दिया है। आतंकवादी इस्लाम के नाम पर कलंक हैं। पूरी दुनिया में इस्लाम को बदनाम कर रहे हैं। मौलाना ने कहा कि भारत में अधिकांश मुसलमानों द्वारा अपनाई जाने वाली सुन्नी सूफी विचारधारा में उग्रवाद के लिए कोई स्थान नहीं है, बल्कि यह बहुलता में शांति का आह्वान करती है। मौलाना ने मुस्लिम स्वतंत्रता सेनानियों के योगदान पर प्रकाश डालते हुए कहा कि, जिन्होंने एक स्वतंत्र देश के अपने सपने को साकार करने के लिए अपने दूसरे मजहब समकक्षों के साथ मिलकर अंग्रेजों से लड़ाई लड़ी थी। युवाओं से अपील करता हूं कि देश के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले इन स्वतंत्रता सेनानियों से सीख लेने और कट्टरपंथ की ओर जाने के बजाय देशभक्ति की भावना पैदा करने का आह्वान करता हूं। सेना की बहादुरी देख पाकिस्तान कांप उठा मौलना ने कहा कि भारतीय सेना की जवाबी कार्रवाई ने निर्दोष नागरिकों की मौत का आंशिक रूप से बदला लिया है। भारतीय सुन्नी सूफी बरेलवी मुसलमान इस संबंध में उनके भविष्य के प्रयासों में पूरे दिल से उनका समर्थन करते हैं। आतंकवाद को जंगल की आग की तरह फैलने से पहले ही जड़ से खत्म करना बेहद जरूरी है। क्योंकि आतंकवाद का कोई धर्म नहीं होता। उन्होंने कहा कि हिन्दुस्तानी सेना की बहादुरी देखकर दुश्मन देश पाकिस्तान कांप उठा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।